scriptसंदिग्ध अवस्था में मिला शव, हत्या की आशंका | Patrika News
बगरू

संदिग्ध अवस्था में मिला शव, हत्या की आशंका

6 Photos
6 years ago
1/6

चौमूं (जयपुर). चौमूं के वार्ड नंबर 34 की शेखावतों की ढाणी के एक मकान में युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान गोविन्द सैनी के रूप में हुई। पुलिस प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के चलते की गई हत्या का मामला मान कर जांच में जुट गई है।

2/6

जैसे ही एम्बुलेंस के जरिए शव चौमूं के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा, तो यहां हर कोई हत्या का राज जानने को ठहर गया। मृतक के परिजन हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पंचनामा पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया।

3/6

ऐसे में उपखंड अधिकारी प्रियव्रत चारण व एसीपी दिनेश शर्मा मौके पर पहुंचे और समझाइश की। परिजनों से पुलिस के खिलाफ नारे लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन देकर मामले में जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

4/6

मृतक के परिजनों को दोपहर एक-डेढ़ बजे तक जैसे ही हत्या का समाचार मिला, तो यहां हाहाकार मच गया। मृतक की महिला परिजनों से रो-रोकर हाहाकार मचा दिया। रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर 25 से 30 महिला एकत्रित हो गई और बिलखने लगी।

5/6

शव को चौमूं सीएचसी के मोर्चरी में लाने के बाद यहां सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। महिलाओं ने सीएचसी पहुंचते ही मोर्चरी में रखे शव को देखने की मांग की और हंगामा करना शुरू दिया। वह सड़क पर ही बैठकर पुलिसवालों को कोसने लगी।

6/6

सीएचसी के बाद गुस्साई महिलाएं थाना मोड़ चौराहे पर जमा हो गई। महिलाएं थाना मोड़ चौराहे पर सड़क पर ही लाइन बनाकर बैठ गईं। फिर महिलाओं सड़क पर बैठकर रास्ता रोक दिया। इससे जाम की स्थिति बन गई।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.