scriptइस बात पर नाराज हुईं महिलाएं तो बैंक में डाल दिया ताला, मंत्री पहुंचे तब जाकर मैनेजर को निकाला बाहर | women protest at bank and lock manager under lock | Patrika News
ग्वालियर

इस बात पर नाराज हुईं महिलाएं तो बैंक में डाल दिया ताला, मंत्री पहुंचे तब जाकर मैनेजर को निकाला बाहर

मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा खतौरा में बुधवार को खाते न खुलने से गुस्साई महिलाओं ने ताले डाल दिए।

ग्वालियरJan 04, 2018 / 05:40 pm

shyamendra parihar

women protest at bank, cooperative bank, open bank account, open bank account, women protest and lock bank, shivpuri news, gwalior news in hindi, mp news

ग्वालियर/शिवपुरी। मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा खतौरा में बुधवार को खाते न खुलने से गुस्साई महिलाओं ने ताले डाल दिए। जिससे पूरा बैंक स्टाफ अंदर बंद होकर रह गया। इसी बीच सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग का काफिला वहां से गुजरा तो महिलाओं ने उन्हें अपनी पीड़ा बताई। इसके बाद मंत्री ने ताला खुलवाकर बैंक मैनेजर को बाहर निकलवाया। मंत्री आक्रोशित महिलाओं को आश्वासन दियाकि हम इन्हें सात दिन का समय देते हैं, आज बुधवार है और अगले बुधवार तक यह काम कर देंगे।

 

इस कड़ाके की सर्दी में सेहत के साथ न बरते कोई लापरवाही, इन बातों का रखना होगा खास ख्याल

खतौरा क्षेत्र की महिलाएं अपने समूह व खुद के खाते खुलवाने के लिए पिछले लंबे समय से बैंक के चक्कर लगा रहीं थीं। बुधवार को भी जब उनका खाता नहीं खुला तो वे इतनी नाराज हो गईं कि उन्होंने बैंक का बाहर से ताला ही लगा दिया। बैंक में ताला लगाकर जब ये महिलाएं सड़क किनारे खड़ी थीं, तभी सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग का काफिला गुजरा।

महिलाओं की भीड़ को वोटर के रूप में देखकर मंत्री तत्काल वाहन से उतरकर उनके बीच जा पहुंचे। फिर मंत्री के निर्देश पर ताला खुलवाकर बैंक मैनेजर को बाहर निकलवाया। मंत्री ने बैंक मैनेजर मुदित बेसाखिया से कहा कि जितने खाते खुलेंगे, उससे फायदा तो बैंक को ही होगा। यदि ऐसा है तो हमारे सहकारी बैंक में खाते खुलवा देते हैं।

लेकिन जब उन्हें बताया कि क्षेत्रीय बैंक मध्यांचल ग्रामीण बैंक ही है। मैनेजर ने मंत्री से कहा कि मैंने इनसे कह दिया है कि मैं मंगलवार तक खाते खोल दूंगा। मंत्री ने इस बीच मध्यांचल ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों से बात भी की। लेकिन जब बात नहीं बनी तो मंत्री ने कहा कि यह मंगलवार तक की बात कह रहे हैं, हम इन्हें सात दिन का समय देते हैं।

मंत्री ने दी मैनेजर को चेतावनी
मंत्री ने मैनेजर से कहा कि हमने आपको ताला खुलवाकर बाहर निकलवाया है। अब यदि आप इनके खाते नहीं खोलोगे, तो यह आपको बाहर नहीं जाने देंगे। बाद में सात दिन का समय देकर मंत्री ने कहा कि यदि यह सात दिन में काम नहीं करें तो फिर इन्हें बंद कर देंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो