scriptप्रधानमंत्री की ‘उज्ज्वला’ पर कालिख: जोह रही थीं गैस कनेक्शन की बाट, पड़ताल में बताया- वो तो एक साल पहले ही दे दिए | pradhan mantri ujjwala yojana irregularities falasiya udaipur | Patrika News

प्रधानमंत्री की ‘उज्ज्वला’ पर कालिख: जोह रही थीं गैस कनेक्शन की बाट, पड़ताल में बताया- वो तो एक साल पहले ही दे दिए

locationउदयपुरPublished: Jan 12, 2018 11:29:03 am

Submitted by:

फलासिया. केन्द्र सरकार की उज्ज्वला गैस वितरण योजना में मॉनिटरिंग जीरो है।

pradhan mantri ujjwala yojana irregularities falasiya udaipur
फलासिया. केन्द्र सरकार की उज्ज्वला गैस वितरण योजना में मॉनिटरिंग जीरो है। नतीजा यह कि फलासिया पंचायत समिति की जेतावाड़ा पंचायत की 125 से ज्यादा पात्र महिलाएं एक साल से गैस कनेक्शन का इंतजार कर रही हैं। इन्होंने गैस एजेंसी सहित कंपनी व सरकार की 181 सर्विस पर भी शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन समाधान नहीं हो पाया है।

शिकायत पर राजस्थान पत्रिका ने पड़ताल की। सामने आया कि डेढ़ साल पहले उज्ज्वला गैस योजना की शुरुआत के साथ जेतवाड़ा पंचायत क्षेत्र की सवा सौ से ज्यादा पात्र महिलाओं ने आवेदन किए थे। चार महीने बाद इन महिलाओं ने आधार नंबर दर्ज कराने के साथ ही केवायसी भी करवा ली। इसके बावजूद कनेक्शन नहीं मिल पाने पर इन महिलाओं ने अपने स्तर पर देरी के कारण जानने का प्रयास किया।
शुरुआत में जिला रसद कार्यालय से कोटड़ा की वल्लभ इंडेन गैस एजेंसी से कनेक्शन देना बताया गया। कोटड़ा में पता किया तो एजेंसी ने केवायसी नहीं होने का बहाना किया और जल्द कनेक्शन जारी करने का भरोसा दिलाकर लौटा दिया। चार महीने पहले महिलाओं ने वापस स्थिति जांची तो एजेंसी के टोल फ्री नंबर से पता चला कि इन महिलाओं की उपभोक्ता आईडी जारी हो जाने के साथ कनेक्शन भी एक साल पहले ही जारी हो चुके हैं। तब से ये महिलाएं कनेक्शन मांग रही हैं, लेकिन संतोषजनक जवाब तक नहीं दिया जा रहा है।
READ MORE: औद्योगिक समस्या निराकरण शिविर में निर्णय, औद्योगिक क्षेत्रों में फरवरी माह में बनेंगी सडक़ें, कारोबारियों ने दिए अहम सुझाव


181 पर इन्होंने दर्ज कराई शिकायत
जेतावाड़ा पंचायत में जुमली बाई पत्नी मालूराम, सोवनी देवी पत्नी मोहनलाल, कंकु बाई पत्नी रोशनलाल, खेमी बाई पत्नी कन्हैयालाल, मनकी देवी पत्नी लिंबा राम, जुमली बाई पत्नी भीमाराम, सवी बाई पत्नी फतहलाल, काली कुंवर।
बिचौलिए मार रहे गरीबों का हक
दरअसल, लागू होने के बाद से ही यह योजना विवादों में रही है। शुरुआत में पात्र महिलाओं के आवेदन तैयार करने व जमा करने के नाम पर बिचौलियों ने सौ से तीन सौ रुपए तक वसूले। यह लूट एजेंसी संचालकों से साठ-गांठ के कारण अभी भी नहीं थमी है। क्षेत्र के कई गांवों की पात्र महिलाओं के कनेक्शन तो एक साल पहले ही जारी हो गए थे, किंतु इन एजेंट बने बिचौलियों ने परिवारों को धोखे में रखा और दूसरों को हजार से 1500 रुपए में सिलेंडर सहित चूल्हे बेच डाले। क्षेत्र में ऐसे तीन अवैध एजेंट सक्रिय रहते हुए यह लूट जारी रखे हुए हैं।

यह है योजना
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरों पर खुशी लाने के मकसद से केंद्र सरकार ने 1 मई 2016 को शुरू की थी। इसके तहत गरीबी की की रेखा से नीचे जी रहे परिवारों की महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जाने हैं। मकसद इन महिलाओं को चूल्हे और धुएं से आजादी दिलाने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए काम आने वाले जीवाश्म ईंधन की जगह एलपीजी के उपयोग को बढ़ावा देना है। मंत्रिमंडल ने आठ हजार करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी दी थी।
एजेंट को दे दिए थे कनेक्शन
हमने सारे कनेक्शन कोल्यारी के ही हमारे एजेंट को दे दिए थे। उसने पात्र महिलाओं को दिए या नहीं, मुझे नहीं पता। फलासिया क्षेत्र के दो अन्य एजेंट भी हैं, जो हमारे यहां से सप्लाई ले जाते हैं। जानकारी लेकर बता पाऊंगा कि कनेक्शन क्यों नहीं हुए हैं।
भंवरसिंह, संचालक, वल्लभ इंडेन गैस एजेंसी, कोटड़ा
एजेंसी का काम ठीक नहीं
कोटड़ा की इस एजेंंसी का काम वैसे भी संतोषप्रद नहीं है। कंपनी के कोई अधिकृत एजेंट नहीं बने हुए हैं। मैं जेतावाड़ा पंचायत सहित फलासिया क्षेत्र में उज्ज्वला योजना की जांच कर जल्द गेस कनेक्शन आवंटित करवा दूंगा।
अभिषेक गौतम, सेल्स ऑफिसर, आईओसीएल

भ्रमित कर रहे हैं
गरीब महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिए जाने के बारे में सरकार द्वारा लगातार भ्रमित किया जा रहा है। यदि सरकार इस योजना के प्रति गंभीर है तो गरीबों का हक छीनने वाले एजेंसी संचालकों, बिचौलियों और एजेंट्स पर सख्त कार्रवाई कर आमजन को राहत दिलाए।
हीरालाल दरांगी, विधायक, झाड़ोल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो