खेल
  • text

PRESENTS

शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, वर्ल्‍ड कप में कपिल-युवराज के रिकॉर्ड की बराबरी की

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, वर्ल्‍ड कप में कपिल-युवराज के रिकॉर्ड की बराबरी की

शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, वर्ल्‍ड कप में कपिल-युवराज के रिकॉर्ड की बराबरी की

शाकिब अल हसन विकेट का जश्‍न मनाते हुए. (AP Photo)
शाकिब अल हसन विकेट का जश्‍न मनाते हुए. (AP Photo)

ICC World Cup 2019: बांग्‍लादेश के स्‍टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ गेंद और बल्‍ले से इतिहास रच दि ...अधिक पढ़ें

    ICC World Cup 2019: बांग्‍लादेश के स्‍टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ गेंद और बल्‍ले से कमाल कर दिया. उन्‍होंने पहले बल्‍लेबाजी में रंग जमाते हुए अर्धशतक लगाया और इसके बाद गेंदबाजी में 5 विकेट झटके. इसके साथ ही उन्‍होंने इतिहास रच दिया. वे दूसरे क्रिकेटर हैं जिन्‍होंने वर्ल्‍ड कप में एक मैच में अर्धशतक लगाने के साथ ही 5 विकेट भी लिए हैं. उन्‍होंने भारत के युवराज सिंह की बराबरी की जिन्‍होंने 2011 वर्ल्‍ड कप में आयरलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था. युवी ने आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 50 रन बनाए थे और 31 रन देकर 5 विकेट लिए थे.

    वहीं शाकिब वर्ल्‍ड कप में 5 विकेट लेने वाले पहले बांग्‍लादेशी हैं. शाकिब वर्ल्‍ड कप में 400 से ज्‍यादा रन बनाने और 10 विकेट लेने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं. शाकिब अल हसन ने वर्ल्‍ड कप में शतक लगाने व 5 विकेट लेने के मामले में दो भारतीय क्रिकेटरों की बराबरी की. शाकिब ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ 5 विकेट लेते ही कपिल देव और युवराज सिंह‍ की बराबरी की.

    कपिल ने 1983 और युवराज ने 2011 वर्ल्‍ड कप में शतक लगाने के साथ ही 5 विकेट भी लिए थे. शाकिब ने इस वर्ल्‍ड कप में इंग्‍लैंड और वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ शतक उड़ाए थे.

    shakib al hasan, shakib al hasan record,shakib al hasan world cup 2019, shakib al hasan afghanistan, shakib al hasan yuvraj singh, शाकिब अल हसन रिकॉर्ड, शाकिब अल हसन वर्ल्‍ड कप 2019, शाकिब अल हसन युवराज सिंह
    शाकिब अल हसन ने इस वर्ल्‍ड कप में अपने प्रदर्शन से धूम मचा रखी है. (AP Photo)


    शाकिब ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 में 6 मैचों में दो शतक व तीन फिफ्टी की मदद से 476 रन बनाए हैं. इस वर्ल्‍ड कप में वे अभी तक केवल एक बार 50 रन का आंकड़ा छूने से चूके हैं. उन्‍होंने अभी तक 95 की स्‍ट्राइक से रन बनाए है. साथ ही उन्‍होंने 10 विकेट भी झटके हैं.

    उन्‍होंने अफगानिस्‍तान के खिलाफ पहले बल्‍लेबाजी के दौरान 69 गेंद में 1 चौके की मदद से 51 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजी में उन्‍होंने 10 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्‍होंने एक ओवर मेडन भी किया. मजेदार बात यह है कि 5 में से 4 विकेट तो उन्‍होंने 9 रन देकर ही हासिल कर लिए थे. बता दें कि शाकिब अल हसन इस समय वनडे में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर हैं.

    इस 'तेज गेंदबाज' ने वर्ल्ड कप में ठोके 476 रन

    इंग्‍लैंड ने फैंस को दी स्मिथ-वॉर्नर को गालियां देने की छूट

    Tags: Afghanistan National Cricket Team, Bangladesh National Cricket Team, ICC Cricket World Cup 2019, Shakib Al Hasan, Yuvraj singh