scriptइस भाजपा नेता ने कहा टिकट मावली या उदयपुर से दीजिए, नहीं तो नहीं लडूंगा चुनाव | This BJP leader said tickets should be given to Mavli or Udaipur | Patrika News
उदयपुर

इस भाजपा नेता ने कहा टिकट मावली या उदयपुर से दीजिए, नहीं तो नहीं लडूंगा चुनाव

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरOct 31, 2018 / 10:58 pm

Mukesh Hingar

धर्मनारायण जोशी

इस भाजपा नेता ने कहा टिकट मावली या उदयपुर से दीजिए, नहीं तो नहीं लडूंगा चुनाव

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. राज्य क्रीडा परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मनारायण जोशी ने भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट कर दिया है कि उनको मावली से ही टिकट दिया जाए और अगर वहां से नहीं दिया जाता है तो उदयपुर शहर विधानसभा से। जोशी ने भाजपा के प्रदेश व राष्ट्रीय स्तरीय नेताओं से साफ तौर पर कह दिया कि वे मावली से पहले चुनाव लड़ है ऐसे में उनको वहीं से मौका देकर पार्टी टिकट दे, जोशी ने पार्टी के सामने रखा कि अगर मावली से टिकट नहीं दे सकते है तो उनको उदयपुर शहर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बनाए, अन्यथा वे कहीं से चुनाव नहीं लड़ेगे। जोशी से जब पत्रिका ने पूछा तो बोले कि मैने अपनी बात पार्टी तक पहुंचाई है, अब निर्णय पार्टी को करना है।

उदयपुर में भाजपा के बड़े नेता दावेदार
गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया का विधानसभा क्षेत्र उदयपुर शहर से भाजपा के कई दावेदार कतार में है। पहली बार संगठन के बड़े नेताओं ने भी दावेदारी की है। पार्टी के देहात अध्यक्ष गुणवंत सिंह झाला, दलपत सुराणा, प्रवीण रतलिया ने तो पार्टी के सामने खुलकर दावेदारी की है। साथ के साथ कटारिया नहीं लड़ते है तो स्वयं शहर अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने भी दावेदारी की है, इसके अलावा पूर्व महापौर रजनी डांगी, यूआईटी चेयरमैन रवीन्द्र श्रीमाली और नगर निगम की निर्माण समिति के अध्यक्ष पारस सिंघवी तक दावेदारी कर रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो