scriptतेज स्पीड से दौड़ रही कार पेड़ से टकराई,एम्बुलेंस स्टाफ ने कार की बॉडी काटकर बाहर निकाला शव | two man dead in road accident and one man injured | Patrika News
ग्वालियर

तेज स्पीड से दौड़ रही कार पेड़ से टकराई,एम्बुलेंस स्टाफ ने कार की बॉडी काटकर बाहर निकाला शव

तेज स्पीड से दौड़ रही कार पेड़ से टकराई,एम्बुलेंस स्टाफ ने कार की बॉडी काटकर बाहर निकाला शव

ग्वालियरJan 28, 2019 / 08:48 pm

monu sahu

accident

तेज स्पीड से दौड़ रही कार पेड़ से टकराई,एम्बुलेंस स्टाफ ने कार की बॉडी काटकर बाहर निकाला शव

ग्वालियर। कैलारस से सबलगढ़ जा रही एक कार शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात साढ़े बारह बजे पीपल वाली चौकी के पास पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त हुई कि उसमें बैठे सभी युवा बुरी तरह फंस गए कि 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ने कार की बॉडी काटकर पौन घंटे में उनको बाहर निकाला जा सका। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन युवक घायल हुए हैं। घायल व मृतकों की उम्र 25 से 30 साल के बीच है।जानकारी के अनुसार कार क्रमांक एमपी 06 सीए 6403 से राघवेन्द्र जादौन निवासी किशोरगढ़, रामकिशोर रावत निवासी बेरही, संदीप पुत्र चौआ धाकड़ निवासी सुनहरा रोड, शैलेन्द्र जादौन निवासी सुनहरा रोड व एक अन्य सवार होकर कैलारस से सबलगढ़ अपने घर लौट रहे थे।
सबलगढ़ से आठ किमी पहले ही पीपल वाली चौकी पर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त हुआ कि कार की बॉडी का आगे और पीछे का हिस्सा मिल गया था। सूचना मिलने पर 108 के जिला प्रभारी बालकिशन उपाध्याय ने पहाडगढ़़, कैलारस, रामपुरकलां की एम्बुलेंस को मौके पर भेजा। 108 स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर पौन घंटे तक प्रयास किया तब कहीं घायल व मृतकों को बाहर निकाला जा सका।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। दुर्घटना में राघवेन्द्र जादौन व रामकिशोर रावत की मौके पर ही मौत हो गई। घायल संदीप धाकड़ को ग्वालियर रैफर किया गया है और शैलेन्द्र जादौन को जिला अस्पताल मुरैना भर्ती कराया गया है। एक अन्य घायल को परिजन अपनी सुविधा के अनुसार किसी अन्य वाहन से ग्वालियर ले गए।
शैलेन्द्र की शादी में मिली थी कार
जिस कार से सभी युवक कैलारस से सबलगढ़ जा रहे थे वह कार शैलेन्द्र जादौन की शादी में मिली थी। इसी गाड़ी से साथी किसी समारोह में शामिल होने कैलारस गए थे। लौटते समय हादसा हो गया। हादसे में शैलेन्द्र भी घायल हो गया है। पुलिस का कहना है कि सभी एक-दूसरे के दोस्त थे। घायल संदीप धाकड़ शैलेन्द्र का पड़ोसी है।
करंट से भी हो सकती है मौत!
जिस पेड़ से कार टकराई थी, वहां खेत की बागड़ लगी थी, उस बागड़ पर बिजली के नंगे तार भी पड़े थे, उसमें करंट था। उस बागड़ से कार टकराई हुई थी। 108 एम्बुलेंस के स्टाफ को भी करंट का अहसास हुआ तो उन्होंने बांस व डंडों से पहले उन तार व बागड़ को तोडकऱ अलग किया, उसके बाद घायल व मृतकों को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो