script

परिसीमन की घोषणा से धरी रह गई कई नेताओं की तैयारियां

locationनागौरPublished: Jun 13, 2019 12:34:06 pm

Submitted by:

Dharmendra gaur

नागौर नगर परिषद क्षेत्र में 45 से 60 होंगे वार्ड, कई नेताओं को तलाशनी पड़ेगी नई जमीन ,15 वार्डों पर पड़ेगा परिसीमन का ज्यादा असर

Corruption will increase by new System of local body head election

निकाय प्रमुख चयन की नई व्यवस्था से बढेगा भ्रष्टाचार

पत्रिका एक्सक्लुसिव
नागौर. स्वायत्त शासन विभाग की ओर से नगरीय निकायों में वार्डों के परिसीमन की घोषणा के साथ ही शहरी सरकार में शामिल नेताजी ने अभी से जमीन तलाशनी शुरू कर दी है। वर्ष 2011 की जनगणना को आधार मानकर किए जा रहे परिसीमन व 2015 के परिसीमन के बाद मतदाताओं की संख्या को देखते हुए नगर परिषद के 15 मौजूदा पार्षदों को नया वार्ड तलाशना पड़ सकता है। वार्ड की सीमाओं में ज्यादा फेरबदल नहीं होने की स्थिति में शहरी सरकार का हिस्सा बनने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। गौरतलब है कि वर्तमान में 2010 में 40 वार्ड थे जो परिसीमन के बाद 2015 में 45 हो गए, अब ये संख्या बढकर 60 हो जाएगी।


बड़े वार्डों पर पड़ेगा विभाजन का असर
जुलाई 2015 में वार्डों के पुनर्गठन के बाद 69 हजार 153 मतदाताओं ने अगस्त में नगर परिषद चुनाव में शहरी सरकार को चुना था। वार्डों के विभाजन का सबसे ज्यादा असर 1500 से अधिक मतदाता संख्या वाले वार्डों पर पड़ सकता है। कई वार्डों का क्षेत्रफल काफी बड़ा है और मतदाताओं की संख्या 2 हजार से ऊपर तक है, ऐसे में उन वार्डों से दो वार्ड बनाए जाने तय है। इनमें वार्ड संख्या 2, 4, 13,18,21,22,34,35,36,37,38,40 व 43 शामिल है। इसके अलावा करीब 1 लाख 5 हजार से अधिक की जनसंख्या के अनुपात में वार्डों की संख्या 60 होने पर एक वार्ड में 1700 मतदाता होंगे। ऐसे में वर्तमान में अधिक मतदाताओं वाले वार्डों पर ही असर पड़ेगा।


बाहरी क्षेत्र में बनेंगे ज्यादा वार्ड
परिसीमन के आदेश के बाद पत्रिका टीम ने वार्डो के क्षेत्रफल व आबादी के अनुपात को देखा तो कई तथ्य सामने आए हैं। एक्सपर्ट के अनुसार शहर की बाहरी कॉलोनियों में नए वार्ड ज्यादा बनने की सबसे ज्यादा संभावना है। शहर में नए परिसीमन के बाद वार्डो की औसत आबादी 1500 से 2 हजार तक होगी। शहर में नए वार्ड बनने से लगभग 15 वार्डो की सीमाएं ज्यादा प्रभावित होंगी। वर्तमान में वार्ड 2 में 1609, 4 में 1855, 13 में 1687, 18 में 2019, 21 में 1713, 22 में 1694, 34 में 1738, 35 में 2017, 36 में 2060, 37 में 1936, 38 में 2033, 40 में 1834 व 43 में 1805 मतदाता है। शाहर में छोटे-छोटे वार्ड होने से विकास को गति मिलेगी व लोगों के काम आसानी से होंगे।


नगर परिषद चुनाव 2015 एक नजर में
वार्ड 15 में सबसे ज्यादा 2128 वोटर
वार्ड 15 में सबसे ज्यादा 1046 महिला वोटर
वार्ड 31 में सबसे कम 840 मतदाता
वार्ड 31 में सबसे कम 375 महिला वोटर

ट्रेंडिंग वीडियो