scriptपहले साथ होते थे,अब अलग-अलग होंगे विवाह और निकाह,ये है नए नियम | mukhyamantri kanyadan yojna 2019 latest news in hindi | Patrika News
ग्वालियर

पहले साथ होते थे,अब अलग-अलग होंगे विवाह और निकाह,ये है नए नियम

पहले साथ होते थे,अब अलग-अलग होंगे विवाह और निकाह,ये है नए नियम

ग्वालियरJan 15, 2019 / 07:47 pm

monu sahu

mukhyamantri kanyadan yojna

पहले साथ होते थे,अब अलग-अलग होंगे विवाह और निकाह,ये है नए नियम

ग्वालियर। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत पिछले कई वर्षों से विवाह और निकाह का आयोजन एक ही तिथि को, एक ही समय पर कराया जाता रहा है, लेकिन अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने योजना का जो कैलेंडर जारी किया है, उसमें विवाह और निकाह के लिए अलग-अलग तारीख तय की गई हैं। अलग-अलग दिन आयोजन होने से नगर निगम को तैयारियों पर अतिरिक्त राशि खर्च करनी होगी। साथ ही निगम अमले को अलग-अलग तारीखों पर अपने अन्य कार्यों को छोडकऱ विवाह की तैयारियों में जुटना होगा।
यह भी पढ़ें

महिला कर रही थी ब्लैकमेल,युवक ने उठाया ऐसा आत्मघाती कदम,सहम गया हर कोई

समस्या यह भी है कि सामूहिक विवाह में पांच से कम जोड़े हुए तो नगर निगम आयोजन ही नहीं करेगी। ऐसे हालात में विवाह और निकाह दोनों की तारीख को बदलना पड़ सकता है। प्रदेश सरकार के निर्णय को राजनीतिक चश्मे से भी देखा जा रहा है। इसके अलावा 25 अगस्त और 16, 27 अक्टूबर को भी निकाह के लिए तिथि तय की गई है।
यह भी पढ़ें

आधार बनवाने के लिए अब करना होगा तीन दिन इंतजार,ये है वजह

माह विवाह निकाह
जनवरी – 17, 31 27
फ रवरी- 10, 15 5,17
मार्च- 8,14 3,20
अप्रैल – 15,19, 22 11,21
मई- 6, 30 2

यह भी पढ़ें

प्रदेश में यहा मिल रहे है सबसे सस्ते वाहन,खरीदारी करने उमड़ी भीड़


जून- 4, 17, 25 9,16
जुलाई- 6,10 10, 21
नवंबर- 22,28 14,24
दिसंबर- 5,12 4,15
यह भी पढ़ें

बेटे के ऑपरेशन के लिए महिला ने जोड़े थे रुपए,पल भर में ही टूट गई उम्मीद



“यह कैलेंडर निगम ने नहीं शासन ने बनाया है, जिसे निगम को मान्य करना ही होगा। सामूहिक विवाह के लिए पंाच जोड़ों की आवश्कता होती है। अगर विवाह और निकाह के लिए तय तारीख पर पांच जोड़े नहीं हुए तो अगली तारीख का इंतजार करेंगे।”
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो