दुर्घटना कर भाग रहे ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटकर मार डाला

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • यूपी के महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह के गांव में हुई घटना
  • पुलिस ने अज्ञात 11 से अधिक लोगों पर दर्ज किया केस
  • पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम

हरदोई. यहां दुर्घटना कर भाग रहे ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। घटना बुधवार शाम को सांडी के बरौली गांव की है। पुलिस ने 11 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मृतक ड्राइवर की शिनाख्त हरपालपुर कोतवाली के ककरा गांव निवासी मुन्ना खान के तौर पर हुई है।

 

जानकारी के मुताबिक, मुन्ना ट्रैक्टर ट्राली से हरदोई गल्ला मंडी में गेंहू बेंचकर वापस घर आ रहा था। कटरा-बिल्हौर हाइवे पर बरौली गांव के पास गांव के एक युवक को ट्रैक्टर से टक्कर लग गई। दुर्घटना से वह घबरा गया और ट्रैक्टर लेकर भागाने लगा। तभी पीछे से जीप और बाइक पर आए आधा दर्जन से अधिक लोगों ने ट्रैक्टर रोककर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। 

 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह जख्मी मुन्ना को अस्तपाल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हरदोई एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि, गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है। पीड़ित परिजनों से पूछताछ की गई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

.

Lok Sabha Election Results LIVE

Today Weather Update

Our Group Site Links