Please enable javascript.First Smart Police Station Of India,सूरतः किसी होटल जैसा दिखेगा यह पुलिस स्टेशन, कैदियों के लिए खुलेगा सुविधाओं का पिटारा - first smart police station of india in surat where everyone wants to go - Navbharat Times

सूरतः किसी होटल जैसा दिखेगा यह पुलिस स्टेशन, कैदियों के लिए खुलेगा सुविधाओं का पिटारा

नवभारतटाइम्स.कॉम | 18 Jan 2019, 09:06:44 AM

गुजरात के सूरत में एक ऐसे स्मार्ट पुलिस थाने का निर्माण कराया जा रहा है जहां कैदियों और उनसे मिलने आने वाले लोगों को खास तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। इस होटल में पुलिसकर्मियों को कैदियों से विनम्र व्यवहार रखने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। दूर से किसी होटल की तरह दिखने वाला यह थाना देश का पहला स्मार्ट पुलिस स्टेशन होगा।

हाइलाइट्स

  • गुजरात में एक ऐसे स्मार्ट पुलिस स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है जो होटल जैसा दिखाई देगा
  • यह पुलिस स्टेशन देश का मॉडल पुलिस स्टेशन बनेगा, 40 हजार स्क्वेयर फीट में बना यह स्टेशन
  • यह बहुमंजिला पुलिस स्टेशन वाई-फाई युक्त होने के साथ ही पूरी तरह से वातानुकूलित भी है
  • पर्यावरण को नुकसान न हो इसके लिए यह पुलिस स्टेशन सोलर एनर्जी का इस्तेमाल कर रहा है
सूरतः होटल जैसा दिखने वाले स्मार्ट पुलिस स्टेशन का हो रहा है निर्माण
सूरत, Pebble
'कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में...' जी हां, जब अमिताभ बच्चन यह एक लाइन कह कर गुजरात आने का न्योता देते हैं तो जाने को किसी का भी मन मचल उठता है लेकिन अब हम जो आपको बताने जा रहे हैं उसे सुन कर तो आप आश्चर्यचकित ही हो जाएंगे। गुजरात में एक ऐसे स्मार्ट पुलिस स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है जो दूर से देखने पर होटल जैसा दिखाई देगा।
होटल की तरह दिखेगा पुलिस स्टेशन
कैदियों को सुविधाएं देने की बात तो समय—समय पर देश भर में कहीं न कहीं से उठती रही है लेकिन गुजरात पुलिस बंदियों के लिए अब सुविधाओं का पिटारा खोलने जा रहा है। सूरत जिले के कतार गाम इलाके में अत्याधुनिक सुविधाओं से सम्पन्न पुलिस स्टेशन बनाया जा रहा है। यह पुलिस स्टेशन देश का मॉडल पुलिस स्टेशन बनेगा। दूर से देखने पर यह पुलिस स्टेशन एक होटल की तरह दिखेगा। 40 हजार स्क्वेयर फीट में बना यह स्टेशन तीन मंजिल का होगा।

इसमें और भी जो सुविधाएं हैं वो आपको हैरत में डाल देंगी। ये बहुमंजिला पुलिस स्टेशन वाई-फाई युक्त होने के साथ ही पूरी तरह से वातानुकूलित भी है। यहां पुलिसकर्मी जनसेवक की तरह व्यवहार करते दिखाई देंगे। इस थाने पर तैनात होने वाले पुलिसवालों को आम जनता व कैदियों से विनम्र व्यवहार रखने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आपको बताते चलें कि आने वाले 30 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के पहले मॉडल पुलिस स्टेशन को देश को समर्पित करने जा रहे हैं।
smart police station

यहां मुलाकातियों के लिए है शानदार वेटिंग रूम
बंदियों से मिलने आने वाले परिजनों व परिचितों का भी यहां खास ख्याल रखा गया है। उनके लिए शानदार वेटिंग रूम भी बनाया गया है। बैठने के लिए शानदार सोफा और डिजाइनर चेयर भी रखी गई है। सामने टीवी लगे हैं। पढ़ने के लिए किताबे हैं। यातायात के नियम और पर्यावरण को कैसे बचाएं, इस विषय पर बुकलेट भी यहां मिल जाएगी। पर्यावरण को कोई नुकसान न हो इसके लिए यह पुलिस स्टेशन सोलर एनर्जी का इस्तेमाल कर रहा है।

सौर उर्जा से चलने वाला यह देश का पहला पुलिस स्टेशन बनने जा रहा है। इतना ही नहीं यहां फायर सेफ्टी का भी तगड़ा इंतजाम है। पुलिस स्टेशन के हर कोने में स्मोक डिटेक्टर और हर फ्लोर पर फायर सेफ्टी के उपकरण रखे हैं। इसके अलावा पूरे पुलिस स्टेशन पर सीसीटीवी का कड़ा पहरा रहेगा। कंट्रोल रूम के जरिए इसकी ऑनलाइन निगरानी होगी।

चाइल्ड कार्नर में रखा जायेगा बच्चों का खास ध्यान
आमतौर पर बच्चों को पुलिस वाले अंकल से बहुत डर लगता है लेकिन यहां आकर बच्चे अपने पुलिस वाले अंकल से पल भर में दोस्ती कर लेंगे। बच्चों के लिए यहां चाइल्ड कार्नर की भी व्यवस्था है जहां बच्चों के लिए ढेर सारे खिलौने और गेम्स भी होंगे। बच्चों के साथ बुजुर्ग भी इस पुलिस स्टेशन आकर परेशान नहीं होंगे। सीनियर सिटिजन के लिए यहां विशेष रूप से दो लिफ्ट भी लगाई गई हैं। उपर टैरेस पर एक अत्याधुनिक सुविधाओं वाला जिम भी है जहां लोग पैसे खर्च कर इसका लाभ भी ले सकेंगे। पुलिस स्टेशन के रख रखाव के लिए पुलिस स्टेशन में बनी कैंटीन व दुकानें किराए पर दिए जायेंगे जिससे पुलिस स्टेशन के मेंटेनेंस का खर्च निकलेगा।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर