• Hindi News
  • National
  • Ujjain News Mp News Alan Ujjain Launches New Academic Session With Orientation

एलन उज्जैन में ओरियन्टेशन के साथ नए शैक्षणिक सत्र का आरंभ

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
उज्जैन। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट उज्जैन के प्रवेश सत्र 2019-20 का ओरिएंटेशन सेशन कालिदास अकादमी में हुआ। आईआईटी-जेईई, प्री-मेडिकल एवं प्री-नर्चर-कॅरियर फाउंडेशन (कक्षा 6-10) में एडमिशन ले चुके 350 विद्यार्थियों के लिए इस सेशन के 2 सत्र हुए। सेशन में विद्यार्थियों ने माता-पिता के साथ भाग लिया। उद्घाटन मां सरस्वती की वंदना, दीप प्रज्जवलन एवं एलन प्रार्थना के साथ हुआ। ओरिएंटेशन सेशन को सेंटर हेड कमल शर्मा, कपिल बिरथरे एवं सीनियर फैकल्टी नितेश मूणत, एन.पी.पाठक ने संबोधित किया। सेशन के दौरान विद्यार्थियों एवं अिभभावकों को कोटा कोचिंग, एलन सिस्टम, क्लासेस, स्टडी मटेरियल, एकेडमिक कैलेण्डर, टेस्ट सिस्टम, केयरिंग एवं एलन उज्जैन के गत सत्र के परिणामों से अवगत कराया गया।

बाजार

रुपए की मजबूती से सोने में नरमी
इंदौर | रुपए की मजबूती से सोने के भावों में गिरावट रही। हालांकि विश्व बाजार में भाव कुछ सुधार की ओर रहे। आभूषणों में ग्राहकी बनी हुई है। आगे भी ग्राहकी चलती रहने की आशा है। विश्व बाजार में सोना ऊपर में 1313.10 नीचे में 1307.30 डॉलर चांदी ऊपर में 1522 नीचे में 1511 सेंट। इंदौर सराफा बाजार में नकद में सोना 99.50 टंच 32775 रुपए सोना 99.40 टंच 32700 रुपए चांदी 38250 रुपए बिकी। इंदौर सराफा बाजार में चांदी चौरसा 38200 सोना 10 ग्राम 32810 सिक्का 625 रुपए। उज्जैन| सोना केडबरी 32900 सोना रवा 32750 चांदी पाट 39100 चांदी टंच 38900 सिक्का 700 रुपए। रतलाम | चांदी चौरसा 38300 चांदी टंच 38400 सिक्का 625 सोना स्टैंडर्ड 33100 सोना रवा 32950 जेवराती 32350 रुपए। विश्व बाजार में भारतीय समयानुसार शाम 7.05 बजे सोना (जून) 1299 डॉलर चांदी (मई) 1496 सेंट।

    Top Cities