• text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
  • text
  • text
  • text
खुशखबरी! सोना-चांदी हुए 250 रुपये तक सस्ते, फटाफट जानिए नई कीमतें
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / व्यवसाय / खुशखबरी! सोना-चांदी हुए 250 रुपये तक सस्ते, फटाफट जानिए नई कीमतें

खुशखबरी! सोना-चांदी हुए 250 रुपये तक सस्ते, फटाफट जानिए नई कीमतें

देश में सोने की कीमतें लगातार गिर रही है. महज दो दिन में सोना 450 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो गया है. एक्सपर्ट्स क ...अधिक पढ़ें

    अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आई सोने की कीमतों गिरावट का असर घरेलू बाजार पर भी दिख रहा है. शनिवार के बाद सोमवार को भी सोने के दाम लुढ़क गए है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 150 रुपये की गिरावट के साथ 32,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं. वहीं, इंडस्ट्री की ओर से गिरी डिमांड के चलते चांदी की कीमतें 250 रुपये तक कम हो गई है. एक किलोग्राम चांदी के दाम 250 रुपये की गिरावट के साथ 37,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए है. आपको बता दें कि शनिवार को सोने के भाव 300 रुपये प्रति दस ग्राम कम होकर  32,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं.

    वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव गिरावट दर्शाता 1,275.30 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी की कीमत गिरावट के साथ 14.43 डॉलर प्रति औंस रह गई.. (ये भी पढ़ें: PM से जुड़े एक आसान सवाल का जवाब दें, 30% तक कैशबैक पाएं)

    एक्सपर्ट्स का मानना है कि शेयर बाजार में आई तेजी के चलते सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिलेगा. ऐसे में कीमतें और गिर सकती है.

    गिन्नी का भाव रहा स्थिर-दिल्ली सराफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने का दाम 150-150 रुपये घटकर क्रमश: 32,720 रुपये और 32,550 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी का भाव 26,500 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर बना रहा. ये भी पढ़ें: अमूल का दूध हुआ इतने रुपये तक महंगा, जानिए अमूल गोल्ड समेत अन्य की नई कीमतें



    चांदी सिक्का में भी गिरावट
    इस बीच, चांदी हाजिर 250 रुपए लुढ़ककर 37,350 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी का भाव 416 रुपये घटकर 36,161 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. दूसरी ओर चांदी सिक्का के लिए लिवाली भाव 79,000 रुपये और बिकवाली भाव 80,000 रुपये प्रति 100 सिक्कों पर स्थिर बना रहा.

    ये भी पढ़ें: आखिर क्यों नरेंद्र मोदी के पीएम बनने की उम्मीद से शेयर बाजार में आया बड़ा उछाल!

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

    Tags: Gold business, Gold Loan