scriptजश्न में शराब पीने और पिलाने का शौक पड़ा महंगा,गंवानी पड़ी जान | youth dead in birthdays celebrated | Patrika News
ग्वालियर

जश्न में शराब पीने और पिलाने का शौक पड़ा महंगा,गंवानी पड़ी जान

जश्न में शराब पीने और पिलाने का शौक पड़ा महंगा,गंवानी पड़ी जान

ग्वालियरJan 28, 2019 / 06:42 pm

monu sahu

police

जश्न में शराब पीने और पिलाने का शौक पड़ा महंगा,गंवानी पड़ी जान

ग्वालियर। किसी भी जश्न में शराब पीने और पिलाने का शौक कितना महंगा पड़ सकता है मिहोना थाना क्षेत्र के ग्राम अचलपुरा में हुई हत्या इसका उदाहरण है। जहां बेटी के पुत्र के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने आए मौसेरे भाई को शराब के नशे में डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। वारदात 25 जनवरी की देर रात की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।थाना प्रभारी मनोज सिंह राजपूत के अनुसार मिहोना थाना अंतर्गत ग्राम अचलपुरा में रविंद्र दर्जी पुत्र माताप्रसाद दर्जी के घर में उसकी ही बेटी के पुत्र का जन्मदिन था।
कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे रविंद्र के मौसेरे भाई पुत्तू दर्जी पुत्र बाबूराम दर्जी ने एक दूसरे के साथ बैठकर शराब पी। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में मुंहवाद शुरू हो गया। देर रात करीब 11 बजे पुत्तू दर्जी अपने घर चला गया। लगभग एक से डेढ़ घंटे बाद पुत्तू फिर से रविंद्र दर्जी के घर पहुंचा और मुंहवाद को लेकर शोरशराबा करने लगा।
इसी दौरान रविंद्र दर्जी ने तैश में आकर डंडा उठाकर न केवल उसके पैर में बल्कि सिर में भी मार दिया। पुत्तू दर्जी की मौके पर ही मौत हो गई। इससे पूर्व के आरोपी फरार हो पाता पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से वारदात में उपयोग किया गया डंडा भी जब्त कर लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो