scriptNagaur News in Hindi : आप भी रहें सावधान, प्लॉट बिक्री के नाम पर चल रहा ठगी का खेल | Nagaur Crime news in Hindi : People Cheat in nagaur purchasing Plot | Patrika News
नागौर

Nagaur News in Hindi : आप भी रहें सावधान, प्लॉट बिक्री के नाम पर चल रहा ठगी का खेल

Nagaur latest hindi crime news : नागौर में भूखंड बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी कर ले लिए लाखों रुपए, कोतवाली में मामला दर्ज

नागौरJun 27, 2019 / 08:14 pm

Dharmendra gaur

नागौर. आईटीआई के पास रहने वाले चन्द्रशेखर भाटी पुत्र राजेन्द्र कुमार मेघवाल ने धोखाधड़ी का मामला कोतवाली मेंं दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार पीडि़त चन्द्रशेखर ने रिपोर्ट दी कि नागौर निवासी सीताराम पुत्र प्रेमचन्द ने गुङ़ला की सरहद में खरीदशुदा खेत बताकर कॉलोनी काटना बताते हुए प्लॉट लेने की बात कही। नथूराम वकील ने उससे सम्पर्क कर सुविधायुक्त कॉलोनी में आसान किश्तों में प्लॉट दिलाने की बात कही। किश्तों की राशि पूरी होते ही रजिस्ट्री करवा कर म्यूटेशन करवाने का आश्वासन दिया। सीताराम ने उसे झांसे में लेकर गुरू कृपा नगर आवासीय योजना में दो प्लोट2 लाख 36 हजार में खरीदे व 36 हजार रुपए बतौर पेशगी दे दिए। बाकी दो लाख रुपए 50 किश्तों में जिसकी प्रतिमाह 4 हजार रुपए की किश्त देना तय किया गया।

एक ही परिवार की बहुओं को सास-ससुर ने पीटा


झांसा देकर बेच दिए प्लॉट
पीडि़त ने रिपोर्ट में बताया कि किश्तें पूरी होने पर सीताराम ने 7 सितम्बर 2016 को बाकायदा 100 रुपए के स्टाम्प पर नोटेरी से तस्दीक करवा कर कब्जा सुपुर्द किया व बेचे गए प्लॉट्स के पड़ौस का नाप चोप का पूर्ण विवरण दर्ज किया। सीताराम को सम्पूर्ण किश्तों की राशि दे दे दी लेकिन आरोपी ने उसके हक में रजिस्ट्री नहीं करवाई। बार-बार चक्कर कटवाता रहा व मेरे हक में रजिस्ट्री करवाने की एवज में और राशि लेकर एक और लिखा-पढी कर दी लेकिन रजिस्ट्री नहीं करवाई। सीताराम ने आपराधिक षङयंत्र के तहत अपने नाजायज फायदे के लिए प्लॉट बेचने के लिए अच्छी जगह व सुविधाओं का झांसा देकर प्लॉट दे दिए। पीडि़त ने रिपोर्ट दी कि सीताराम को औलबा देकर सम्पूर्ण राशि मय ब्याज वापस मांगने पर मुलजिम सीताराम ने राशि वापस देने का आश्वासन दिया।


धमकी देकर किया गाली गलौज
रिपोर्ट में पीडि़त ने बताया कि आरोपी ने पीडि़त के रिश्तेदारों के सामने अपनी गलती स्वीकार कर कहा कि मुकदमेबाजी मत करना जल्द ही ब्याज सहित राशि वापिस अदा कर दूंगा। दो दिन पहले आरोपी ने रुपए देने से इनकार करते हुए कहा कि उसे जो करना था कर लिया। तुम्हारे जैसे कई खरीददार चक्कर काट रहे है। मुकदमेबाजी करने पर अंजाम बुरा होने की धमकी देते हुए गाली गलोच की। 20 जून 2019 को सुबह करीब 10 बजे मानासर रोड़ पर सीताराम से रजिस्ट्री करवाने के लिए कहा तो उसने जाति ***** गालियां निकाली। सीताराम व उसके आपराधिक षडय़ंत्र में सहयोगी व्यक्तियों ने मिलकर छल कपट व धोखाधड़ी की। पुलिस मामला दर्ज प्रकरण की जांच कर रही है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो