sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
  • text
  • text
  • text
हिंदी समाचार / photo gallery / sports / ICC वर्ल्ड कप 2019 में बनेंगे 50 से ज्यादा शतक और 4 दोहरे शतक!

ICC वर्ल्ड कप 2019 में बनेंगे 50 से ज्यादा शतक और 4 दोहरे शतक!

30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहा है वर्ल्ड कप, पहला मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला

01

इंग्लैंड में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस बार का वर्ल्ड कप बेहद ही जबर्दस्त होने वाला है. उम्मीद जताई जा रही है कि इंग्लैंड में रनों का अंबार लगने वाला है. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुई वनडे सीरीज ने तो इसी ओर इशारा किया है. इन दोनों देशों के बीच खेली गई वनडे सीरीज के दौरान 4 मैच खेले गए, जिसमें से 7 पारियों में स्कोर 350 के पार गया. जबकि आखिरी मुकाबले में स्कोर 300 के करीब रहा. साफ है इस बार इंग्लैंड की पिच बल्लेबाजों की मदद करने वाली है और इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड टूट सकते हैं.

02

माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप 2019 में 50 से ज्यादा शतक लग सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा. 2015 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 38 शतक लगे हैं और इंग्लैंड की पिचों को देखें तो इसके टूटने के पूरे-पूरे आसार हैं.

03

वर्ल्ड कप में सबसे कम 2 शतक 1979 वर्ल्ड कप में लगे थे. 1983 वर्ल्ड कप में 8 शतक लगे थे वहीं साल 2011 वर्ल्ड कप में 28 शतक लगे.

04

वैसे सिर्फ शतक ही नहीं इंग्लैंड के मैदानों पर इस बार दोहरे शतक लगने की भी उम्मीद है. साल 2015 में क्रिस गेल और मार्टिन गप्टिल ने दोहरे शतक लगाकर इतिहास रचा था.

05

इस बार इंग्लैंड की पाटा पिचों पर अगर 4-5 दोहरे शतक लग जाएं तो चौंकिएगा नहीं. वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा, विराट कोहली, क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर जैसे धुरंधर बल्लेबाज उतरने वाले हैं, इनके अंदर दोहरे शतक लगाने की पूरी कुव्वत है.

  • 00

    ICC वर्ल्ड कप 2019 में बनेंगे 50 से ज्यादा शतक और 4 दोहरे शतक!

    इंग्लैंड में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस बार का वर्ल्ड कप बेहद ही जबर्दस्त होने वाला है. उम्मीद जताई जा रही है कि इंग्लैंड में रनों का अंबार लगने वाला है. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुई वनडे सीरीज ने तो इसी ओर इशारा किया है. इन दोनों देशों के बीच खेली गई वनडे सीरीज के दौरान 4 मैच खेले गए, जिसमें से 7 पारियों में स्कोर 350 के पार गया. जबकि आखिरी मुकाबले में स्कोर 300 के करीब रहा. साफ है इस बार इंग्लैंड की पिच बल्लेबाजों की मदद करने वाली है और इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड टूट सकते हैं.

    MORE
    GALLERIES