scriptयुवक के पेट से पथरी के साथ निकला बिजली का तार और ये, डॉक्टर भी रह गए भौंचक्के | Electric wire with the operation of the stone | Patrika News
ग्वालियर

युवक के पेट से पथरी के साथ निकला बिजली का तार और ये, डॉक्टर भी रह गए भौंचक्के

डॉक्टर ने औपरेशन के दौरान पथरी के साथ निकला बिजली का तार जब लोगों को तो वे भौंचक्के रह गए। डॉक्टर के मुताबिक ये इतिहास में ऐसा पहला मामला है।

ग्वालियरAug 13, 2017 / 10:05 pm

monu sahu

minor girl

minor girl complained pain in stomach

ग्वालियर/शिवपुरी. जिला अस्पताल में शुक्रवार को एक ग्रामीण का पथरी का ऑपरेशन किया गया। इस ऑपरेशन के दौरान उसके पेट से पथरी के साथ बिजली का तार भी निकला है। चिकित्सा के इतिहास में यह पहला ऐसा मामला है जब स्टोन के साथ बिजली के तार निकलने की घटना सामने आई है।
यह खबर भी पढ़ें : युवक को किडनैप कर बॉडी से खेला खुनी खेल फिर डैम में फेंका शव,पत्नी ने सुनाई मौत की कहानी

जानकारी के अनुसार सीताराम करण पुत्र पुन्ना करण निवासी बैराड़ पिछले कई दिनों से पेट दर्द की समस्या से पीडि़त था। उसने जब डॉ एसके कुमरा को चैक करवाया तो उन्होंने पथरी होने की आशंका जाहिर की। सभी चैकअप करवाने के बाद शुक्रवार को डॉ कुमरा ने जब सीताराम करण का ऑपरेशन किया तो उनके ब्लडर में से पथरी के साथ एक बिजली का तार भी निकला। यह तार पथरी के साथ जुड़ा हुआ है।
यह खबर भी पढ़ें : डॉक्टर ने जिंदा युवक को किया मृत घोषित और भेज दिया PM हाउस, फिर हुआ ये हाल

बिजली के तार पर प्लास्टिक की परत चढ़ी हुई है और तांबे के तार निकल रहे हैं। डॉक्टर ने यह पथरी सीताराम के परिजनों और उनके साथ मौजूद अन्य लोगों को भी दिखाई तो वह भी देख कर भौंचक्के रह गए। यह अब तक के इतिहास में ऐसा पहला मामला है कि पथरी के साथ बिजली का वायर ब्लडर में से निकला हो। जब इस संबंध डॉ. एसके कुमरा से बात की गई तो वह भी नहीं बता पाए कि वायर कैसे ब्लडर में पहुंचा, उनके अनुसार यह बड़ा अजीब मामला है।
 यह खबर भी पढ़ें : लड़की के पेट में हुआ दर्द,परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल फिर खुला यह राज,सब रह गए सन्न

“कई मरीज को जब यूरिन में परेशानी होती है तो वे अपने स्तर पर यूरेटर को क्लियर करने के लिए वायर आदि का उपयोग करते हैं। संभवत: ऐसे ही किसी प्रयास में वायर अंदर स्लिप हो गया। कई बार वायर आदि के टुकड़े तो ऑपरेशन में स्टोन के बीच फंसे मिले हैं, लेकिन इतना लंबा वायर विथ स्टोन, पहली बार ऑपरेशन किया है।”  डॉ. एसके कुमरा, सर्जन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो