scriptखातोलाई हादसे में एक के बाद एक की थम रही सांसें,जिन्दगी व मौत से संघर्ष, आज एक बालिका व महिला ने तोड़ा दम | transformer burst in Khatolai | Patrika News
जयपुर

खातोलाई हादसे में एक के बाद एक की थम रही सांसें,जिन्दगी व मौत से संघर्ष, आज एक बालिका व महिला ने तोड़ा दम

मृतकों की संख्या हुई 18

जयपुरNov 04, 2017 / 05:01 pm

vinod sharma

transformer burst in Khatolai

जयपुर। शाहपुरा के खातोलाई गांव स्थित ढाणी गुजरान में चार दिन पहले बिजली निगम की लापरवाही से दो बेटियों की शादी समारोह का जश्न मौत के मंजर में बदल गया। यहां भात के कार्यक्रम के दौरान घर के पास लगा बिजली ट्रांसफार्मर फटने से हुए हादसे से एक के बाद एक सांसें थम रही है। आज भी एक महिला व एक बालिका एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान संघर्ष करते हुए जिंदगी से हार गई। हादसे में मृतकों की संख्या 18 हो गई है, जबकि 8 जने अभी भर्ती है। शनिवार दोपहर तक खोरी निवासी अनिता (14) पुत्री लीलाराम व भाबरू निवासी गुल्

Hindi News/ Jaipur / खातोलाई हादसे में एक के बाद एक की थम रही सांसें,जिन्दगी व मौत से संघर्ष, आज एक बालिका व महिला ने तोड़ा दम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो