scriptव्यापारी के परिवार को फंसाकर एक करोड़ ऐंठने वाला तांत्रिक पकड़ा,गर्म चिमटा लगाकर देता था सजा | tantrik caught a million rupture of businessman | Patrika News
ग्वालियर

व्यापारी के परिवार को फंसाकर एक करोड़ ऐंठने वाला तांत्रिक पकड़ा,गर्म चिमटा लगाकर देता था सजा

तंत्र-मंत्र के नाम पर व्यापारी से जेवरात,नकदी सहित एक करोड़ रुपए ठगकर उनके परिवार पर जुल्म करने वाले तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

ग्वालियरNov 22, 2017 / 06:45 pm

monu sahu

tantrika

youth

ग्वालियर। तंत्र-मंत्र के नाम पर व्यापारी से जेवरात,नकदी सहित एक करोड़ रुपए ठगकर उनके परिवार पर जुल्म करने वाले तांत्रिक दिलीप सिंह धानुक उर्फ धाकड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तांत्रिक जसवंत नगर में किराए के मकान में छिपा था। वहीं व्यापारी अजय बांदिल को भी छिपाकर रखा था। पूजा-पाठ के नाम पर कभी गर्म चिमटे और चाकू से उनके शरीर दागता तो कभी सिगरेट जलाकर उनके शरीर से बुझाता था। व्यापारी को मुक्त कराया तो उसके शरीर पर जलने के कई निशान दिखे। उससे कुछ जेवर, रुपए और ठगी रकम से खरीदे दो चार पहिया वाहन बरामद किए।
यह खबर भी पढ़ें: सिंधिया को 27 साल पुराने केस में लगा झटका,अब यह करने के दिए निर्देश

एसपी डॉ. आशीष ने बताया अजय का गोहद का प्रतिष्ठित परिवार है। कलकत्ता में किसी व्यापार में बढ़ी रकम इनवेस्टमेंट होने पर घाटा हो गया। इस कारण परेशान थे। इसी बीच तांत्रिक दिलीप सिंह निवासी छरेटा गोहद (भिंड) से उनकी मुलाकात हुई। उनहें झांसे में लेकर गढ़ा धन निकलवाने का लालच दिया।
यह खबर भी पढ़ें: पाकिस्तान से आईं दो बहनों का इस युवक पर आया दिल,शादी के बाद हुआ यह हाल

धीरे-धीरे तांत्रिक ने उनके बेटे- बहू को भी कब्जे में कर लिया। पूजा-पाठ के नाम पर उनसे करीब एक करोड़ के जेवर ठग लिए। उन्हें शारीरिक रूप से भी प्रताडि़त किया। उसने अजय के मासूम नाती के शरीर पर भी सिगरेट दागी। हालांकि बाद में व्यापारी के परिवार के कुछ लोग तो मुक्त हो गए।
यह खबर भी पढ़ें: रिवाल्वर रानी फिल्म के सेट डिजाइनर की मौत, मुंबई जाने से पहले हुआ हादसे का शिकार

उन्हें होश आया तो तांत्रिक की करतूत पुलिस को बताई।व्यापारी के बेटे वसु ने बताया थाने के चक्कर लगाते-लगाते परेशान था। लेकिन जब क्राइम ब्रांच टीआई को मामला बताया तो उन्होंने भरोसा दिलाया कि तांत्रिको पकड़कर रहेगे। जैसा उन्होंने कहा कर दिखाया। क्राइम ब्रांच की वजह से तांत्रिक पकड़ा गया।
यह खबर भी पढ़ें: यह युवती नहीं करना चाहती थी शादी,फिर हुआ ऐसा और इस हाल में मिली मां को

तांत्रिक के ठिकाने पर एेसे पहुंची पुलिस
दिलीप सिंह ने जसवंतनगर (इटावा) में गुप्ता का मकान किराए पर लेकर अजय को कब्जे में रखा था। उसने मकान मालिक से घर के दरवाजे पर ताला भी लगवा दिया था। लेकिन उसके मोबाइल चालू थे। क्राइम ब्रांच ने मोबाइल ट्रेस कर ठिकाना पता किया। फिर दबिश देकर उसे पकड़ा
यह सामान हुआ बरामद
दिलीप के कब्जे से दो सोने की चेन, पेंडिल, छल्ला, नगदी ५० हजार और ठगी की रकम से खरीदी बोलेरो एमपी ०९जेए ५६१९ जिसके आगे कांच पर मध्यप्रदेश शासन लिखा है। दूसरी स्पार्क एमपी०७सीए५३३४ बरामद हुई। बाकी जेवर और ठगी गई रकम के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।
बहु के भाई ने की खोजबीन
अजय की बड़े बेटे की पत्नी मुरैना की है। बहू के भाई को बहन का कई दिनों से पता नहीं चल रहा था। उसने खोजबीन की तो उसे पता चला कि पूरा परिवार तांत्रिक के कब्जे में है। उसने प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुआ।

Home / Gwalior / व्यापारी के परिवार को फंसाकर एक करोड़ ऐंठने वाला तांत्रिक पकड़ा,गर्म चिमटा लगाकर देता था सजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो