scriptसरकार के चार साल का जश्न : खाली पांडाल में हुआ सरकार का गुणगान, गिनाई सरकार की उपलब्धियां | Celebration of 4 Years Of BJP Government In Rajasthan Udaipur | Patrika News
उदयपुर

सरकार के चार साल का जश्न : खाली पांडाल में हुआ सरकार का गुणगान, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

गांधी ग्राउंड में हुए कार्यक्रम के दौरान खाली पांडाल में सरकारी कार्यक्रम की उपलब्धियां गिनाई।

उदयपुरDec 17, 2017 / 04:45 pm

bhuvanesh pandya

4 YEARS OF BJP GOVERNMENT
उदयपुर . गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने सरकार के चार साल पूरे होने पर शनिवार को गांधी ग्राउंड में हुए कार्यक्रम के दौरान खाली पांडाल में सरकारी कार्यक्रम की उपलब्धियां गिनाई। जिले के प्रभारी मंत्री धनसिंह रावत ने भी चंद लोगों के समक्ष अपनी बात रखी। जनसभा में कटारिया को इस बात का अंदाजा हो चुका था कि लोग कार्यक्रम काफी लम्बा होने के कारण उकताने लगे हैं और बीच में जा सकते है, तो वह स्वयं उठे और अपने संबोधन से पहले उन्होंने लोगों से कुछ देर धैर्य रख बैठने की बात कही।
सुबह 11 बजे जो कार्यक्रम शुरू होना था, वह ठीक करीब डेढ़ घंटे विलम्ब से साढ़े बारह बजे शुरू हुआ। मगर कटारिया समय पर कार्यक्रम स्थल के बाहर पहुंच गए थे और वहां एक दुकान पर बैठ कर भीड़ जुटाने का इंतजार करते रहे। बाद में उन्होंने पांडाल में पहुंचने से पहले प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कटारिया ने संबोधन में कहा कि ‘कार्यकर्ता मुझे कह रहे थे कि भीड़ छंट जाएगी, तो मैंने कहा कि छंट जाने दो, लेकिन मैं अपनी बात कह कर रहूंगा।’ कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री धनसिंह रावत, सांसद अर्जुनलाल मीणा, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, विधायक फूलसिंह मीणा, दलीचंद डांगी, प्रतापलाल गमेती, रणधीरसिंह भींडर, नानालाल अहारी,अमृतलाल मीणा, हीरालाल दरांगी, न.नि. के महापौर चन्द्रसिंह कोठारी व न्यास अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली ने भी कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इस अवसर पर जिला कलक्टर सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।
READ MORE: video: गलत आंकड़े थमाने पर निगम के अफसरों को यूं लगाई उदयपुर महापौर ने फटकार

पुरस्कार लिया और छोड़ गए पांडाल
पांडाल में मौजूद अधिकतर लोग ऐसे थे, जो पुरस्कार लेने आए थे। जैसे ही उनका नाम पुकारा गया और उन्हें पुरस्कार मिला, वे पांडाल छोड़ गए। हालांकि उनके पांडाल छोडऩे से पहले अधिकतर विधायक व पदाधिकारी अपनी बात रख चुके थे।
मंच पर बोतलबंद पानी और नीचे…
कुर्सी व मंच पर बैठे नेताओं और अधिकारियों के लिए तो बोतलबंद पानी की व्यवस्था की गई थी, लेकिन आमजन के लिए पांडाल में पानी की कोई व्यवस्था नहीं रखी गई थी।
4 YEARS OF BJP GOVERNMENT
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो