scriptसोहराबुद़़दीन-तुलसी एनकाउंटर केस : 29 नवम्बर से शुरू होगी ट्रायल, सीबीआई ने जारी की पहले 26 गवाहों की लिस्ट | Sohrabuddin fake encounter: trial to begin on Nov 29 Udaipur | Patrika News
उदयपुर

सोहराबुद़़दीन-तुलसी एनकाउंटर केस : 29 नवम्बर से शुरू होगी ट्रायल, सीबीआई ने जारी की पहले 26 गवाहों की लिस्ट

सोहराबुद़़दीन-तुलसी एनकाउंटर केस में 29 से ट्रायल शुरू हाेेंगे, सीबीआई ने जारी की 26 गवाहों की सूची

उदयपुरNov 24, 2017 / 06:04 pm

Mohammed illiyas

sohrabuddin fake encounter case
उदयपुर . सोहराबुद़़दीन-तुलसी एनकाउंटर केस में 29 नवम्बर से ट्रायल शुरू हो जाएगी। 22 पुलिस कर्मियों के खिलाफ चार्ज फ्रेम होने के बाद सीबीआई ने उसकी पहले 26 गवाहों की सूची जारी कर दी है। सीबीआई कोशिश कर रही है कि मामले की अब रोजाना सुनवाई हो और मामले में जल्द से जल्द फैसला हो जाए। ये स्थिति तब है जब मामले में बचे एक मात्र आईपीएस विपुल अग्रवाल की ट्रायल और चार्ज फ्रेम पर हाई कोर्ट से स्टे लगा हुआ है और हाई कोर्ट में ही मामले में आरोपी बनाए गए 12 पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की डिस्चार्ज एप्लिकेशन लंबित है।
जानकारी के अनुसार 29 नवम्बर से ट्रायल शुरू हो जाएगी। सीबीआई प्रयास करेगी कि जिन 26 गवाहों की उसने सूची जारी की है उनकी जल्द से जल्द गवाही करा दे। पहली गवाह सूची में सोहराबुद्दिन के भाई रुबाबुद्दीन और नयाबुद्दीन को भी शामिल किया गया है। खास बात है कि इस मामले में अब तक बीजेपी के रसूखदार नेता और सभी आईपीएस अधिकारी और व्यापारी बरी हो चुके थे। सिर्फ आईपीएस विपुल अग्रवाल सहित मामले में 23 पुलिस कर्मी बचे थे जिन पर चार्ज फ्रेम होने थे। गत दिनों विपुल अग्रवाल की डिस्चार्ज याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई की और उनके चार्ज फ्रेम और ट्रायल चलाने पर स्टे दे दिया। जबकि इनकी डिस्चार्ज एप्लिकेशन से पहले 11 पुलिस कर्मियों की डिस्चार्ज एप्लिकेशन लंबे समय से पेंडिंग चल रही है। इनमे कुछ मामले से बरी हो चुके हैं और कुछ अब ट्रायल का सामना करने को मजबूर है।
READ MORE: video: उदयपुर के चेतक पर बस ने लिया स्कूल ऑटो को चपेट में, चालक का सिर फटा, बच्चों को लगी गंभीर चोटें


केस का फायदा उठाने वाले बरी हो गए, अधीनस्थ ट्रायल का सामना करने को मजबूर
मामले में चार्ज फ्रेम और ट्रायल का सामना कर रहे 22 पुलिस कर्मियों में अधिकतर कांस्टेबल रैंक के हैं। इनकी स्थिति इतनी भी नहीं है कि अपने लिए कोर्ट में एक अच्छा वकील खड़ा कर सके। वही केस के नाम पर कद, पद और पैसा बनाने वाले रसूखदार राजनेता और इनके राजदार पुलिस अफसर चार्जशीट में मुख्य आरोपी बनाये जाने के बावजूद बरी हो चुके है।

Home / Udaipur / सोहराबुद़़दीन-तुलसी एनकाउंटर केस : 29 नवम्बर से शुरू होगी ट्रायल, सीबीआई ने जारी की पहले 26 गवाहों की लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो