scriptऐसा क्या किया कांस्टेबल ने की रस्सियों से बांध दिया, फिर गला दबाकर उतारा मौत के घाट, शव को हाईवे के पास फेंका, नहीं मिली वर्दी | kotputli police constable murder case | Patrika News

ऐसा क्या किया कांस्टेबल ने की रस्सियों से बांध दिया, फिर गला दबाकर उतारा मौत के घाट, शव को हाईवे के पास फेंका, नहीं मिली वर्दी

locationजयपुरPublished: Mar 09, 2018 07:52:52 pm

Submitted by:

vinod sharma

एफएसएल व डॉग क्वॉयड टीम पहुंची

police constable murder case
कोटपूतली (जयपुर)। कोटपूतली थाने की चतुर्भुज चौकी में कार्यरत एक कांस्टेबल की गुरुवार रात अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी और रस्सी से बांधकर शव को जयपुर-दिल्ली राजमार्ग से करीब पांच किलोमीटर दूर कूजोता-पवाना अहीर मार्ग पर पटक गए। आखिर ऐसा क्या हुआ कि मामला कांस्टेबल की हत्या तक पहुंच गया।
Read News : शराब तस्करी का अनोखा तरीका, आप देखकर हो जाएंगे हैरान…बदलते रहते है चालक, सीमा पर पहुंचते ही दूसरा चालक ले जाता है खेप

पुलिस प्रथम दृष्टया जहर देकर हत्या करना मान रही है। मृतक कांस्टेबल ख्यालीराम यादव गुरुवार दोपहर वर्दी में पावटा जाने की बात कह कर गया था। देर रात तक नहीं लौटने पर चौकी प्रभारी दिलीपकुमार ने उससे फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल बंद मिला।
Read News : पत्नी ने पीहर जाने की जिद की तो पति ने खुद को लगा ली आग

पुलिस ने उसके परिचितों से बात की तो पता लगा कि ख्यालीराम को गुरुवार शाम प्रागपुरा निवासी किसी व्यक्ति के साथ देखा गया था, लेकिन रात को कांस्टेबल से सम्पर्क नहीं हो सका और शुक्रवार सुबह शव पड़ा होने की सूचना मिली। मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं, लेकिन सूजन आ रही थी। आसपास कोई सामान नहीं मिला। पुलिस का मानना है कि किसी दूसरी जगह हत्या कर शव सड़क किनारे डाला गया है। मृतक कांस्टेबल हरियाणा के नांगल चौधरी थाना क्षेत्र के दताल गांव का रहने वाला था।
Read News : झुंझुनूं से शाहपुरा में कार्यक्रम में केटरिंग का कार्य कर लौट रहे लोगों की पिकअप पलटी, 11 जने घायल, 5 गंभीर घायल जयपुर रैफर

police constable murder case
गला दबाकर की हत्या
मृतक कांस्टेबल का बीडीएम अस्पताल में मेडिकल बोर्ड में शामिल वरिष्ठ सर्जन डॉ. अश्वनी गोयल, डॉ. प्रेम कुमार व डॉ. सुगनचंद ने पोस्टटमार्टम किया। चिकित्सकों का मानना है कि कांस्टेबल की मौत गला दबाने के कारण दम घुटने से हुई है।
Read News : चाकसू शीतला माता मेले में हुआ ऐसा कि हर तरफ लगी रही भीड़, कैमरों से निगरानी, सादा वस्त्रों में तैनात रहे पुलिसकर्मी

इस कारण उसके नाखून नीले हो गए। नाखून नीले होने से पुलिस ने जहर देकर हत्या की आशंका जताई थी। चिकित्सकों ने विसरा भी लिया है। इसे जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। मृतक हत्या के समय अण्डरवियर व टी शर्ट पहने हुए था। उसके शरीर पर कमीज व पेंट नहीं थी।
Read News : चाकसू में हाईवे पर आया सांप तो हुआ ऐसा कि कार चालक ने खोया संतुलन, एक की मौत, एक घायल

पुलिस उपाधीक्षक महमूद खान ने बताया कि शुक्रवार सुबह पवाना अहीर गांव के लोगों ने सड़क किनारे रस्सियों से बंधा शव पड़ा होने की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कांस्टेबल ख्याली यादव के रूप में हुई। एएसपी रामस्वरूप शर्मा, डीएसपी महमूद खान, थाना प्रभारी रविन्द्र प्रताप मौके पर पहुंचे।
Read News : जब सीमा को मंगेतर के साथ विदा किया तो आंखें भर आई…

एफएसएल टीम व डॉग क्वॉयड भी पहुंची। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य उठाए। खोजी कुत्ते भी सड़क पर कुछ दूर जाकर रुक गए। पुलिस ने बताया कि वह गुरुवार को चौकी से वर्दी में रवाना हुआ था, लेकिन शव सादा वस्त्रों में मिला है। पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को प्रागपुरा थाने में लाकर पूछताछ की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो