scriptये कैसी सड़क जिसे देखते ही पहले ग्रामीण चौंके और बाद में अधिकारी | Road Construction Rukwaya,stop work by villager | Patrika News

ये कैसी सड़क जिसे देखते ही पहले ग्रामीण चौंके और बाद में अधिकारी

locationबस्सीPublished: Mar 14, 2018 06:51:16 pm

Submitted by:

vinod sharma

मिट्टी पर ही बिछा दी डामर, ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य रूकवाया

मिट्टी पर ही बिछा दी डामर, ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य रूकवाया
जयपुर। सरकार गांव गांव और ढाणी ढाणी सड़क बनाकर लोगों को राहत पहुंचाने में लगी हुई है। वहीं आरोप है कि कई ठेकेदार गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्री नहीं लगाकर सड़क निर्माण में लीपापोती कर रहे है। ऐसे में वर्षो तक चलने वाली सड़क महज कुछ दिनों में ही टूट जाती है। जिससे लोगों को सड़क की सुविधा कुछ दिनों तक ही मिल पाती है और क्षतिग्रस्त हो जाती है। फिर लोग अपने आपको ठगा सा महसूस करते है। ऐसे में कई जगह तो ग्रामीण जानकारी मिलते ही सड़क निर्माण कार्य को रूकवा देते है और कई जगह ठेकेदार निर्माण कार्य कर निकल जाते है।
READ NEWS : शहीद पुलिया की सुरक्षा को खतरा, विशेषज्ञों की जांच में मिली खामी, 1994 में बनी पुलिया से टोल कम्पनी ने रोक दिया वाहनों का आवागमन

ऐसे ही मानपुरा माचेड़ी के गांव पुठकाबास में नेशनल हाईवे 8 से लेकर गाव तक बनने वाली करीब 2 किलोमीटर तक की सड़क का पीडब्ल्यूडी की ओर से डामर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में बुधवार दोपहर ग्रामीणों ने ठेकेदार की ओर से बनाई जा रही सड़क के निर्माण कार्य को रूकवा दिया। आरोप लगाया कि ठेकेदार सड़क निर्माण में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग नहीं कर रहा है। वहीं मिट्टी पर ही डामर डाल दी जिससे सड़क जल्दी ही टूट जाएगी।
READ NEWS : ऐसा क्या किया कांस्टेबल ने की रस्सियों से बांध दिया, फिर गला दबाकर उतारा मौत के घाट, शव को हाईवे के पास फेंका, नहीं मिली वर्दी

stop work by villager
ऐसे में ठेकेदार की ओर से बनाई जा रही थी सड़क को देखकर ग्रामीण में रोष व्याप्त हो गया। जिस पर गुस्साएं लोगों ने सड़क निर्माण कार्य को रुकवा दिया। इसके बाद सरपंच नरेंद्र सिंह को मौके पर बुलाया और मामले से अवगत करवाया। इसके बाद सरपंच ने पीडब्ल्यूडी के एईएन जीजी गोयल को मौके पर बुलाकर सड़क को खुदवाकर दिखाया।
READ NEWS : नेशनल हाईवे 8 पर टकराए पांच वाहन, टैंकर से तेल बिखरने पर मचा हड़कम्प, हाईवे पर लगा जाम,फिसलते रहे दुपहिया वाहन चालक

ऐसे में सड़क निर्माण में खामी मिलने पर एईएन ने ठेकेदार के कार्मिक को फटकार लगाई। जब ग्रामीणों ने एईएन को सड़क को उखाडकर दिखाया तो एईएन चौंक गए और ग्रामीणों को सही तरीके से सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया। वहीं ग्रामीणों ने जल्द ही समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो