scriptsharadiya navratra 2017: नवरात्र के अनुष्ठान शुरू, श्रद्धा के साथ जगजननी की अगवानी, देखें video | sharadiya navratra 2017 navratri 2017 Udaipur Dandiya Utsav | Patrika News
उदयपुर

sharadiya navratra 2017: नवरात्र के अनुष्ठान शुरू, श्रद्धा के साथ जगजननी की अगवानी, देखें video

मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

उदयपुरSep 21, 2017 / 03:02 pm

Dhirendra Joshi

sharadiya navratra
उदयपुर . मां के दर्शनों को आतुर भक्त अल सुबह अंधेरे के बावजूद परिवार सहित मंदिरों की ओर बढ़ गए। देखते ही देखते मंदिरों के बाहर भक्तों की लंबी कतारे लग गई। इधर उजाला होने के साथ ही मंदिरों में भक्तों की संख्या में भी इजाफा हो गया। शहर के माताजी के हर मंदिर पर यही स्थिति रही। मंदिरों पर पूरे दिन भक्त उमड़ते रहे। शहर के अम्बामाता, निमज माता, करणी माता, बेदला माता, अन्नपूर्णा माता, आवरी माता, कालिका माता आदि मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ रही। मंदिरों में शुभ महूर्त में घट स्थापना की गई। हवन, पूजन के
साथ ही दुर्गा सप्तशती और अन्य अनुष्ठान शुरू हुए। माताजी के स्वागत में लोगों श्रद्धा के साथ धार्मिक क्रियाएं की।

रह रहकर लगी कतारें

अल सुबह मंदिरों में कतारे लगने के साथ ही कभी श्रद्धालुओं की भीड़ कम हुई तो कभी बढ़ गई। सुबह ग्यारह बजे बाद भक्तों की संख्या में कमी हुई। इधर शाम को पुन: भक्तों की संख्या में इजाफा होने लगा। एेसे में एक बार
पुन: मंदिरों पर कतारें लग गई।

देवरों पर हुए अनुष्ठान

माताजी के साथ ही भैरूजी और अन्य लोक देवताओं के देवरों पर भी नवरात्र के अनुष्ठान शुरू हुए। यहां जवारे बोए गए और हवन पूजन के साथ घट स्थापना हुई। यहां भी भक्तों की खासी भीड़ उमड़ी।
READ MORE: sharadiya navratra 2017: नौ दिन तक डांडिया खनकाने के लिए तैयार उदयपुर , देखें video


घर-घर हुई पूजा

नवरात्र के प्रथम दिन घर-घर में माताजी की पूजा हुई। ड्याढ़ी माता के लिए विविध प्रकार के व्यंजन बनाए गए। इधर कई घरों हवन-पूजन और दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया। इसके साथ ही नौ दिन के अनुष्ठानों दौर शुरू हो गया।

व्रत उपवास का दौर शुरू

नवरात्र को लेकर अधिकांश श्रद्धालु नौ दिन तक व्रत और उपवास रखेंगे। व्रत रखने वाले श्रद्धालु पूरे दिन में एक समय ही भोजन करेंगे। इसी प्रकार कई श्रद्धालु मौन व्रत, और पांव में जूते-चप्पल भी नहीं धारण करते।
NAVRATRI

Home / Udaipur / sharadiya navratra 2017: नवरात्र के अनुष्ठान शुरू, श्रद्धा के साथ जगजननी की अगवानी, देखें video

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो