scriptउदयपुर वाली दिवाली  में ये लगा रहे कलंक,  200 किलो नकली मिल्क केक बरामद, सारा माल हुआ सीज, video | Diwali 2017: duplicate milk cake found udaipur lalit enterprises | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर वाली दिवाली  में ये लगा रहे कलंक,  200 किलो नकली मिल्क केक बरामद, सारा माल हुआ सीज, video

उदयपुर. एक व्यापारी के भूपालपुरा स्थित गोदाम से 200 किलोग्राम मिलावटी मिल्क केक बरामद किया।

उदयपुरOct 15, 2017 / 04:45 pm

Sushil Kumar Singh

Diwali 2017: duplicate milk cake found udaipur lalit enterprises
उदयपुर . दीपावली विशेष अभियान के बीच चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने एक व्यापारी के भूपालपुरा स्थित गोदाम से 200 किलोग्राम मिलावटी मिल्क केक बरामद किया। पहले तो व्यावसायी ने माल के खुद का होने से इनकार किया। बाद में सख्ती से हुई पूछताछ पर व्यापारी ललित मनवानी ने मिलावटी मिल्क केक पर मालिकाना हक स्वीकार किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल भारद्वाज के निर्देश पर माल को व्यापारी के धानमंडी की नाल स्थित ललित इंटरप्राइजेज के नाम से संचालित प्रतिष्ठान में पहुंचाया गया। मौका कार्रवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मिलावटी माल को सीज किया।
READ MORE: PICS: उदयपुर रंग बिरंगे दीये लुभा रहे लोगों को, आज भी मिट्टी के दीये है पहली पसंद, देखें तस्वीरें

यह मिल्क केक 6 पेटियों में अलवर से आना सामने आया है। प्राथमिक अनुभव के हिसाब से इसमें यूरिया मिक्स होने की पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन सोयाबिन का तेल और रिफाइंड तेल मिक्स होना स्पष्ट है। रविवार होने के कारण सीज माल को लैब में नहीं पहुंचाया जा सका है। आगे की कार्रवाई सोमवार को होगी। माल में मिलावट साबित होने के बाद व्यापारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
 

ये भी पढ़ें- उदयपुर. शहरी क्षेत्र में आयड़ नदी के किनारे-किनारे जिन आवासीय व व्यावसायिक इमारतों से गंदे नाले आयड़ में गिर रहे हैं, उनको नगर निगम ने नोटिस थमाते हुए कहा कि इसकी दूसरी स्थायी व्यवस्था कर लें वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहे। आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि अहिंसापुरी श्मशान घाट से लेकर सेवाश्रम आयड़ पुलिया के दोनों तरफ जिन भी घरों या स्थानों से गंदे नाले सीधे नदी में गिर रहे हैं, उनको नोटिस दिए हैं। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी नरेन्द्र श्रीमाली ने करीब 25 से ज्यादा नोटिस जारी कर दिए हैं। इसके बाद भी गंदे नाले बंद नहीं करने पर नगर निगम राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 208 के तहत प्रतिदिन 5000 रुपए शास्ति राशि वसूलेगा।

सार्वजनिक नाले बंद कराए
निगम ने जिन स्थानों से सार्वजनिक नाले या नालियों का पानी सीधे आयड़ में जा रहा है, उनको भी बंद करने के निर्देश दिए हैं। आयड़ नदी में जगह-जगह पर इस तरह के नाले गिर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो