scriptहार्दिक पटेल देंगे राजस्थान के बड़े जिलों में धरना, शुरूआत सीएम के गृह जिले से | Hardik Patel will give dharna in big districts of Rajasthan | Patrika News
उदयपुर

हार्दिक पटेल देंगे राजस्थान के बड़े जिलों में धरना, शुरूआत सीएम के गृह जिले से

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

उदयपुरOct 04, 2018 / 02:52 pm

abdul bari

उदयपुर .
पटेल-पाटीदार आरक्षण आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बुलाकर जनता के पैसों की जो फिजूल खर्ची की है, वह कहीं न कहीं साबित कर रही है कि वे राजस्थान में पैसों के दम पर चुनाव लड़ेंगे। पूर्व विदेश मंत्री जसवंतसिंह के बेटे मानवेन्द्रसिंह व घनश्याम तिवाड़ी भाजपा छोडकऱ जो बगावत कर रहे हैं, उससे यह साबित है कि पार्टी गलत मार्गों पर है।
आठ जगह धरना देंगे
भीलवाड़ा कलक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठे जहाजपुर-कोटड़ी विधायक धीरज गुर्जर का समर्थन करने जा रहे पटेल ने उदयपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि वे पार्टी व विधायक के लिए नहीं, बल्कि उस विधानसभा क्षेत्र के पांच लाख लोगों के लिए जा रहे हैं। सरकार बजट नहीं देकर जान-बूझकर कांग्रेस विधायक का उस क्षेत्र में विरोध करवा रही है, इसके लिए वहां धरना चल रहा है। वह विधायक को सहयोग व हिम्मत देने के लिए जा रहे हैं। बाद में वे पूरे प्रदेश में बड़े जिले एवं कस्बों में सात से आठ जगह धरना देंगे। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री के गृह जिले झालावाड़ करेंगे।
काश!
अटलजी के सिद्धांतों पर चलते पटेल ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में 9 किलोमीटर चलने से बेहतर था, उनके सिद्धांतों व नीतियों पर चले होते तो सुरक्षा व राफेल जैसे मुद्दों पर देश को रिलायंस को बेचा न होता।
राजस्थान की जनता काफी समझदार
पटेल ने ताज्जुब करते हुए कहा कि राजस्थान में अगला चुनाव जातिवाद पर लड़ा जाएगा। पहली बार ऐसा हो रहा है लेकिन यहां की जनता काफी समझदार व जागरूक है, हर पांच वर्ष में अपने कामों के लिए सरकार बदलती है। इसको जारी रखना चाहिए ताकि भ्रष्टाचार कम हो।
गौरव यात्रा का हो रहा विरोध
पटेल ने कहा कि मैं किसी के समर्थन में नहीं सत्ता के खिलाफ हूं। अगर विपक्ष में कांग्रेस है तो हम क्या कर सकते हैं। राजस्थान में अभी किसानों व बेरोजगारी को लेकर यह बड़ा मुद्दा है। राजस्थान व मध्यप्रदेश में आज भी कई लोग कृषि पर निर्भर होकर मजदूरी से जुड़े हैं। इसके लिए हम मेवाड़ में देवस्थान के दर्शन कर गांव व तहसील में लोगों से मिलकर जागरूक करेंगे। पटेल ने मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा के बारे में कहा कि जगह-जगह यात्रा का विरोध हुआ है। वसुन्धरा को भाजपा, नरेन्द्र मोदी व अमित शाह भी नहीं चाहते, फिर भी मजबूरी में रखना पड़ रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो