scriptकार्मिकों के टोटे से जूझता डाकघर, काम बढ़ा, नहीं बढ़े पद | Post office | Patrika News
जयपुर

कार्मिकों के टोटे से जूझता डाकघर, काम बढ़ा, नहीं बढ़े पद

तमाम सेवाएं प्रभावित

जयपुरOct 30, 2017 / 11:08 pm

vinod sharma

Post office Post vacant
कोटपूतली (जयपुर)। बढ़ती जनसंख्या और क्षेत्र का भौगोलिक विस्तार डाक सेवाओं पर भारी पड़ रहा है। गत सात सालों में डाकघर पर काम का बोझ भले ही चार गुना हो गया हो, लेकिन कार्मिकों की संख्या जस की तस है। स्वीकृत पदों में से करीब आधे पद रिक्त होने से डाकघर की व्यवस्था लडख़ड़ाई हुई है। वर्ष 2010 से डाकघर में पोस्टमास्टर व ट्रेजरार के अलावा लिपिक के चार पद मंजूर हैं। लंबे समय से ट्रेजरार व लिपिक का एक-एक पद रिक्त है। इसी तरह ग्रामीण डाकसेवक के चार पदों के स्थान पर भी दो ही कार्मिक कार्यरत हैं। इससे डाक छांटने से लेकर बांटने तक तमाम सेवाएं प्रभावित हो रही है। जबकि डाकघर में प्रतिदिन का टर्नओवर 20 लाख रुपए है।
यह भी देखे: कैसी थी ये दो बहनों की शादी, एक की डोली उठी तो दूसरी विदा हुई अर्थी पर

पोस्टमास्टर पर दोहरा भार
डाकघर में ट्रेजरार का अहम पद भी खाली होने से पोस्टमास्टर को ट्रेजरार की जिम्मेदारी भी संभालनी पड़ रही है। डाकघर की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए पोस्टमास्टर को पूरे समय डाकघर में ही रहना जरूरी है, लेकिन ट्रेजरार के अभाव में बैंक में लेन-देन संबंधी कामकाज निपटाने को पोस्टमास्टर को आना-जाना पड़ता है। लिपिक का पद रिक्त होने से डाकघर की डेढ़ दर्जन शाखाओं से डाक के लेन-देन और डाक वितरण का काम भी एक ही लिपिक से लिया जा रहा है।
यह भी देखे: दिवाली के बाद मनोहरपुर में फिर वामन दीपावली,घरों पर रोशनी ओर दीपक की जगमगाहट

घट गए पोस्टमैन
वर्ष 2010 से पहले डाकघर के अधीन पांच पोस्टमैन सेवारत थे, जिन्हें घटाकर अब तीन ही कर दिया है। वहीं ग्रामीण डाकसेवक के स्वीकृत चार पदों में से एक कार्मिक की जनवरी माह में सेवानिवृत्ति हो जाने तथा एक अन्य को तीन माह पूर्व पुटऑफ कर देने से वर्तमान में केवल दो ग्रामीण डाकसेवक ही कार्यरत हैं। लेटर-बॉक्स से डाक निकालने, उन्हें डाकघर में पहुंचाने, ग्रामीण शाखाओं से आई हुई डाक संभालने, डाकघर में एकत्र डाक को अलग-अलग स्थान के हिसाब से छांटने, मोहर लगाने, डाक के अलग-अलग थैले बनाकर उनकी डिलीवरी करने व क्षेत्र में डाक वितरण आदि कार्य कार्मिकों की संख्या पर्याप्त नहीं होने से समय पर पूरे नहीं हो पाते हैं।
यह भी देखे: अवैध संबंध की खातिर उजाड़ा सुहाग,प्रेमी संग रची पति की हत्या की साजिश

खोखला साबित हुआ आश्वासन
दो माह पहले यहां आए डाक सेवा निदेशक दुष्यंत मुद्गल को जिला सतर्कता समिति सदस्य मुकेश गोयल के नेतृत्व में लोगों ने सुविधाओं के विस्तार व रिक्तपद भरने का अनुरोध किया था। निदेशक ने जल्द पर्याप्त कार्मिक उपलब्ध कराने के प्रति आश्वस्त किया, लेकिन निदेशक का आश्वासन दो माह गुजरने के बाद खोखला साबित हो रहा है।
यह भी देखे:यपुर के समीप भौनावास गांव के स्कूल में पोषाहार बनाने के दौरान धमाका,बच्चे सहमे

फैक्ट फाइल
2000 मनी ऑर्डर वितरण प्रतिमाह
2-3 हजार साधारण डाक वितरण प्रतिदिन
500 स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री वितरण प्रतिदिन
20 लाख रुपए राजस्व टर्नओवर प्रतिदिन
यह भी देखे: जयपुर से पहले बाइक चुराते, फिर बेचते थे पार्ट्स, दो शातिर वाहन चोरों से 10 बाइक बरामद

डाकघर में ट्रेजरार, लिपिक व जीडीएस के कुल चार पद रिक्त हैं। रिक्त पदों की वजह से डाकघर की सेवाओं में हो रही असुविधा के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया हुआ है।
मोहनलाल कुमावत, पोस्टमास्टर, डाकघर कोटपूतली

Home / Jaipur / कार्मिकों के टोटे से जूझता डाकघर, काम बढ़ा, नहीं बढ़े पद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो