IRCTC की शानदार लिस्टिंग, 96% प्रीमियम के साथ ₹626 पर हुआ लिस्ट - great listing of irctc listed at ₹ 626 with 96 premium | Moneycontrol Hindi
Moneycontrol
Get App

IRCTC की शानदार लिस्टिंग, 96% प्रीमियम के साथ ₹626 पर हुआ लिस्ट

IRCTC का शेयर BSE पर 644 रुपये और एनएसई पर 626 रुपये पर लिस्ट हुआ है।

अपडेटेड Oct 15, 2019 पर 8:29 AM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    आज एक और शानदार लिस्टिंग हुई है। IRCTC का शेयर BSE पर 644 रुपये और एनएसई पर 626 रुपये पर लिस्ट हुआ है। IRCTC की लिस्टिंग करीब 96 फीसदी प्रीमियम पर हुई है।

    IRCTC ने शेयर बाजार में धमाकेादार एंट्री मारी है। ये पिछले 10 साल की दूसरी सबसे बड़ी लिस्टिंग है IRCTC IPO का इश्यू प्राइस 320 रुपये प्रति शेयर था। ये इश्यू 112 गुना भरा था। इसका रिटेल हिस्सा 14 गुना भरा था। वहीं, QIB हिस्सा 109 गुना और HII हिस्सा 354 गुना भरा था।

    IRCTC की खास बातें
     
    IRCTC रेलवे में केटरिंग की सर्विस देती है। इसके साथ ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग और पैकेज्ड ड्रिंक वाटर बेचती है। IRCTC Asia-Pacific की व्यस्ततम वेबसाइट में शामिल है। इसके जरिए हर महीने 2.5-2.8 करोड़ टिकट बिक्री होती है। रोजाना इसकी वेबसाइट पर 7 करोड़ login होते हैं। कंपनी प्रति टिकट 10-30 रुपये फीस वसूलती है। IPO के बाद कंपनी में सरकारी का हिस्सा 87 फीसदी रह जाएगा। इस आईपीओ के जरिए सरकार ने 620 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी मुनाफे का 40 फीसदी हिस्सा डिविडेंड पर खर्च करती है।

    सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Oct 14, 2019 10:16 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।