BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शुक्रवार, 12 दिसंबर, 2008 को 10:13 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
रब को मिली अच्छी ओपनिंग
 

 
 
रब ने बना दी जोड़ी
शाहरुख़ ख़ास भूमिका में हैं
हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री पर मुंबई हमलों का ज़बरदस्त असर पड़ा है. इन हमलों के बाद रिलीज़ हुई फ़िल्मों का हश्र बहुत बुरा रहा है.

कई फ़िल्में तो वाकई बहुत ख़राब बनी थी, लेकिन एक-दो फ़िल्मों को अच्छी समीक्षा के बावजूद लोगों का प्यार नहीं मिला.

इसकी असली वजह रही मुंबई हमलों के बाद लोगों का फ़िल्मों के प्रति कम रुझान. लेकिन शुक्रवार 12 दिसंबर को रिलीज़ हुई यशराज फ़िल्म्स की रब ने बना दी जोड़ी ने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में फिर से उम्मीद की किरण दिखा दी है.

फ़िल्म को अच्छी ओपनिंग मिली है. वरिष्ठ फ़िल्म पत्रकार कोमल नाहटा के मुताबिक़ अभी तक लोगों की प्रतिक्रिया के मुताबिक़ फ़िल्म को कोई भी बुरा नहीं कह रहा है.

बीबीसी के साथ बातचीत में कोमल नाहटा ने कहा, "फ़िल्म को शानदार ओपनिंग मिली है. कोई फ़िल्म को अच्छा कह रहा है तो कोई बहुत अच्छा. लेकिन बुरा कोई नहीं कह रहा है."

'अच्छी चलेगी'

कोमल की मानें तो शुरुआती रुझान से फ़िल्म का हिट होना क़रीब-क़रीब तय है. आदित्य चोपड़ा निर्देशित रब ने बना दी जोड़ी में शाहरुख़ ख़ान प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं.

 फ़िल्म को शानदार ओपनिंग मिली है. कोई फ़िल्म को अच्छा कह रहा है तो कोई बहुत अच्छा. लेकिन बुरा कोई नहीं कह रहा है
 
कोमल नाहटा

क्या वाकई कई फ़िल्में मुंबई हमलों के कारण पिटी हैं, इस पर कोमल बताते हैं, "ऐसा नहीं है. कुछ फ़िल्में तो बहुत बुरी थी. उनका ऐसा हश्र होना ही था. लेकिन लकी ओए लकी को बेहतर रिस्पांस मिल सकता था. लेकिन मुंबई हमलों के कारण ऐसा नहीं हुआ."

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे और मोहब्बतें के बाद आदित्य चोपड़ा ने लंबे समय बाद किसी फ़िल्म का निर्देशन किया है. इस फ़िल्म से मॉडल अनुष्का शर्मा ने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में क़दम रखा है.

शाहरुख़ ख़ान इस फ़िल्म में एक आदमी का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने प्यार की ख़ातिर बहुत कुछ बदलने की कोशिश करता है यहाँ तक कि अपना रंग-ढंग और अपना रूप भी.

यशराज फ़िल्म्स भी इसे साधारण व्यक्ति की असाधारण प्रेम कहानी बता रहा है. मुंबई हमलों और फिर कई फ़िल्मों के बॉक्स ऑफ़िस पर डूब जाने के बाद रब ने बना दी जोड़ी ने इंडस्ट्री में जान फूँकने की कोशिश की है.

इस महीने एक और ख़ान आमिर ख़ान की फ़िल्म गजनी रिलीज़ होने वाली है और जनवरी में एक और स्टार अक्षय कुमार की बहुचर्चित फ़िल्म चांदनी चौक टू चाइना आ रही है.

रब ने बना दी जोड़ी की शानदार ओपनिंग से उम्मीद बँधी है कि पिछले कुछ दिनों से हताश और निराश दर्शक सिनेमाघर की ओर लौटने लगा है, जो हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए शुभ संकेत है.

 
 
महेंद्र सिंह धोनी अब रुपहले पर्दे पर
महेंद्र सिंह धोनी अब बॉलीवुड में धमाल दिखाने की तैयारी कर रहे हैं.
 
 
आमिर ख़ान हिल गए हैं आमिर
आमिर मुंबई हमलों से हिल गए हैं. उन्होंने गजनी का प्रोमोशन आगे खिसका दिया.
 
 
शाहरुख़ ख़ान अल्लाह और मुल्ला
शाहरुख़ ख़ान का कहना है कि दुर्भाग्य से इस समय इस्लाम के दो रूप मौजूद हैं.
 
 
रब ने बना दी जोड़ी रब ने बना दी जोड़ी
फ़िल्म रब ने बना दी जोड़ी की तस्वीरें.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
अब रूपहले पर्दे पर धमाल
11 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पाकिस्तानी हास्य अभिनेता स्वदेश लौटे
05 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हिल गए हैं आमिर ख़ान
08 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
एक मुलाक़ात श्याम बेनेगल के साथ
07 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'अल्लाह और मुल्ला का इस्लाम'
06 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मुंबई हमलों की मार फ़िल्मों पर भी
04 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हमलों के बाद सहमीं फ़िल्मी हस्तियाँ
03 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ज़िंदगी फिर भी चलती रहती है....
01 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>