scriptबड़ी खबर : कांग्रेस की चौथी सूची में 29 प्रत्याशियों के नाम,यहां देखें LIST | congress releases fourth list lates news in hindi | Patrika News
ग्वालियर

बड़ी खबर : कांग्रेस की चौथी सूची में 29 प्रत्याशियों के नाम,यहां देखें LIST

कांग्रेस की चौथी सूची में 29 प्रत्याशियों के नाम,यहां देखें LIST

ग्वालियरNov 08, 2018 / 01:40 pm

monu sahu

congress list

बड़ी खबर : कांग्रेस की चौथी सूची में 29 प्रत्याशियों के नाम,यहां देखें LIST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दीपावली की शाम 29 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। इनमें 27 नए नाम हैं, जबकि पहले से घोषित दो प्रत्याशियों को बदला गया है। इस लिस्ट में ग्वालियर दक्षिण से प्रवीण पाठक को,भिण्ड की गोहद से रणवीर जाटव व भिंड सीट से कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश दुबे को टिकट दिया गया है। इससे पहले कांग्रेस ने पहली सूची में 155,दूसरी सूची में 16 और तीसरी सूची में 13 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। पार्टी अब तक 211 नाम तय कर चुकी है।
फिलहाल 19 प्रत्याशियों के नामों का खुलासा होना बाकी है। राज्य में 28 नवंबर को मतदान होना है,जबकि 11 दिसंबर को परिणाम आएंगे। प्रदेश में भाजपा,कांग्रेस,बसपा और सपा व आम आदमी सहित कई पार्टियां दिनरात प्रचार प्रसार में जुटी हुई है। यदि ग्वालियर चंबल संभाग की बात की जाए तो भिण्ड की गोहद सुरक्षित सीट से रणवीर जाटव व भिंड सीट से कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश दुबे व ग्वालियर दक्षिण से प्रवीण पाठक को टिकट मिला है। इन तीनों ही सीटों पर घोषणा करने से पहले कांग्रेस को खासी माश्क्कत करनी पड़ी।
गोहद से कांग्रेस प्रत्याशी रणवीर जाटव कांग्रेस के दिवंगत विधायक माखनलाल जाटव के बेटे हैं और पूर्व में भी गोहद से कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं। दोनों टिकट ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे से हुए हैं। डॉ रमेश दुबे मौजूदा में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हैं तथा एक बार पहले भी भिंड सीट से चुनाव लड़ चुके हैं जिसमें वह बुरी तरह हार गए थे।
वहीं ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस ने प्रवीण पाठक को चुनाव मैदान में उतारा है वह युवा नेता है और कांग्रेस के दिग्गज नेता सुरेश पचौरी के समर्थक है। वह भितरवार विधानसभा से २०१३ में भी टिकट मांग रहे थे।
ये है लिस्ट

भिंड रमेश दुबे
गोहद – एससी रनवीर जाटव
ग्वालियर दक्षिण प्रवीण
दमोह राहुल सिंह लोधी
हटा – एससी हरीशंकर चौधरी
बांधवगढ़ – एसटी डॉ. ध्यान सिंह परस्ते
जबलपुर पूर्व – एससी लखन घनघोरिया
निवास-एसटी डॉ. अशोक मर्सकोले
बालाघाट विश्वेश्वर भगत
वारासिवनी संजय सिंह मसानी
कटंगी तमलाल सहारे
सिरोंज मसर्रत शहीद
शुजालपुर रामवीर सिकरवार
खंडवा – एससी कुंदन मालवीय
पंधाना छाया मोर
बुरहानपुर रवींद्र महाजन
खरगोन रवि जोशी
पंसीमल-एसटी चंद्रभागा किरारे
देपालपुर विशाल पटेल
इंदौर – 1 प्रीति अग्निहोत्री
इंदौर – 4 सुजीत सिंह चड‌्डा
महिदपुर सरदार सिंह चौहान
उज्जैन उत्तर राजेंद्र भारती

उज्जैन दक्षिण राजेंद्र वशिष्ठ
रतलाम शहर प्रेमलता दवे
मंदसौर नरेंद्र नाहटा
मल्हारगढ़-एससी परशुराम सिसौदिया
अलोट-एसएसी मनोज चावला
जवाद राजकुमार अहीर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो