scriptआपकी हथेली में है ऐसा चिह्न तो आप हर हाल में बनेंगे दौलतमंद,यहां पढ़ें पूरी खबर | hast rekha gyan in hindi with picture | Patrika News

आपकी हथेली में है ऐसा चिह्न तो आप हर हाल में बनेंगे दौलतमंद,यहां पढ़ें पूरी खबर

locationग्वालियरPublished: Apr 24, 2018 02:26:21 pm

Submitted by:

monu sahu

आपकी हथेली में है ऐसा चिह्न तो आप हर हाल में बनेंगे दौलतमंद,यहां पढ़ें पूरी खबर

hast rekha
ग्वालियर। आज की दुनिया में धनवान बनना कौन नहीं चाहता है लेकिन चाहत उसी की पूरी होती है जो कि आपने भाग्य में धन लेकर आया हो। अगर आपके भाग्य में धन है तो आप कैसे भी करके अपनी चाहत पूरी कर ही लेते हैं और इसमें आपको कुदरत भी पूरा सहयोग करती है क्योंकि कुदरत आपको वह सब कुछ देना चाहती है क्योंकि आप अपने पूर्व कार्मों से उस चीज को पाने के हकदार होते हैं।
पंडित सतीश सोनी ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार जन्मपत्री हो या हस्तरेखा सभी कुदरत के उन्हीं फैसलों को बयां करते हैं। इसलिए अगर आपकी हथेली में ऐसे चिन्ह नजर आते हैं तो यकीन मानिए आपको दौलतमंद बनने से कोई रोक नहीं सकता क्योंकि यह कुदरत का फैसला है और कुदरत ने आपको धनवान बनने की बात कही है तो आप जरूर उसमें सफल होंगे। तो आइए जानते है कैसे लोग होते है धनवान और क्या है उनके धनवान होने का राज।

पंडित ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार हथेली पर कलश का निशान होना धनवृद्धि योग ? कहलाता है। जिनकी हथेली में यह योग बनता है उनका धन निरंतर बढ़ता रहता है। साथ ही ऐेसे लोगों के पास अच्छी जमा पूंजी होती है। साथ ही वह विश्व में अपना खूब नाम कमाते है।
बहुत ही भाग्यशाली होते हैं
पंडित रामनंद शास्त्री ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार हथेली में चन्द्र पर्वत से धनुषकार रेखा बुध पर्वत पर बिना कटे हुए पहुंचे तो धन के लिए बहुत ही शुभ योग बनाता है। इसे बुध योग कहा जाता है। जिनकी हथेली में ऐसी रेखा पाई जाती है उन्हें व्यापार में अपनी किस्मत आजमाना चाहिए ऐसे व्यक्ति व्यापार के माध्यम से खूब धन कमाते हैं। साथ ही ऐसे व्यक्ति यह भी ध्यान रखें कि यह रेखा जंजीरनुमा नहीं होना चाहिए।
शनि पर्वत पर चक्र का निशान होना बहुत ही भाग्यशाली माना जाता है। इसे चक्र योग कहते हैं। ऐसे व्यक्ति बहुत ही धनवान और उच्च अधिकारी होते हैं। वहीं हथेली में वृक्ष का चिह्न होना कल्पवृक्ष योग बनाता है। इस योग वाले व्यक्ति के पास पैसा, घर, वाहन और अच्छा बैंक बैलेंस होता है। ऐसे व्यक्ति दानी और उदार भी होते हैं और ईमानदारी से सेवा भाव भी करते है।
hast rekha
निशान होना बहुत शुभ
शास्त्रों के अनुसार यदि हथेली में सूर्य और गुरु पर्वत उठा हुआ है और बीच में हथेली गहरी है तो आपकी हथेली में शुभ कर्तरी योग बना हुआ है। तो आप कई स्रोतों से धन कमाएंगे और आपके पास काफी पैसा होगा। पंडित सोनी ने बताया कि हथेली में जीवन रेखा और चन्द्र पर्वत के मध्य में तिल का निशान होना बहुत शुभ माना गया है। इस निशान का मतलब है कि भाग्यशाली,गुणवान और ख्याति प्राप्त व्यक्ति होंगे।
hast rekha
भास्कर योग के नाम से जाना जाता
गुरू पर्वत ऊंचा हो और गुरू पर्वत पर जीवन रेखा से निकलकर एक रेखा पहुंच रही हो। साथ ही चन्द्र पर्वत से निकलकर एक रेखा बुध पर्वत पर जाए जो सूर्य पर्वत पर पहुंचने वाली रेखा से मिलती हो तब एक अच्छा धन योग बनता है जिसे भास्कर योग के नाम से जाना जाता है। ऐसे व्यक्ति बहुत ही गुणी और ज्ञानी होते हैं। साथ ही ऐसे व्यक्ति अपनी कला एवं ज्ञान से यह कई माध्यमों से खूब धन और नाम यश अर्जित करते हैं।
hast rekha
खुले विचारों वाला
पंडित राधे महाराज ने बताया कि सभी के जीवन में तीन रेखा हमेशा खास मायने रखती है। हथेली की मस्तिक रेखा,ह्रदय रेखा और जीवन रेखा। साथ ही बीच वाली रेखा मस्तिक रेखा,दाएं तरफ जीवन रेखा और बाएं तरफ ह्दय रेखा होती है। उन्होंने बताया कि हस्तरेखा के अनुसार जीवन रेखा का लंबा,गहरा,पतला और साफ होना शुभ होती है।
वहीं अगर जीवन रेखा पर कोई क्रॉस का निशान है तो ये व्यक्ति के लिए अशुभ संकेत होते हैं। साथ ही ऐसा व्यक्ति जिसकी जीवन रेखा और मस्तिक रेखा के बीच कम अंतर हो तो वो खुले विचारों वाला होता है। वहीं अगर अंतर अधिक हो तो सोच विचार करके काम करने वाला होता है और ऐसे व्यक्ति लाइफ में सफल भी होते है। साथ ही उनके आसपास परेशानियां भी नहीं आती है।
उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति की यदि तीनों रेखाएं अगर शुरू से ही मिली हुई हो तो वह व्यक्ति कई तरह की परेशानियों से घिरा रहता है। ऐसे व्यक्ति को किसी पंडित से सलाह लेकर इनका समाधान जरूर करवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि जीवन रेखा का अंत में दो भागों में विभाजित होने का मतलब है कि व्यक्ति की मृत्यु उसके जन्म स्थान से दूर होगी। क्योकि शास्त्रों के अनुसार जीवन रेखा का दो भागों में विभाजित होने पर वह व्यक्ति को अलग-अलग करती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो