script1975 से खेल रहीं ये टीमें नहीं जीत पाईं हैं वर्ल्ड कप, कभी सेमी फाइनल तो कभी फाइनल में मिली हार | world cup 2019 these teams playing from 1975 but could not win even a single time | Patrika News
क्रिकेट

1975 से खेल रहीं ये टीमें नहीं जीत पाईं हैं वर्ल्ड कप, कभी सेमी फाइनल तो कभी फाइनल में मिली हार

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज 30 मई से
इंग्लैंड और वेल्स की संयुक्त मेजबानी
सभी टीमों का एक दूसरे से करेंगी मुकाबला

नई दिल्लीApr 20, 2019 / 08:18 pm

Kapil Tiwari

नई दिल्ली। ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में हो रहा है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में 10 टीमें इस बार हिस्सा लेंगी और इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन एक अलग पैटर्न पर हो रहा है। इस बार वर्ल्ड कप में सभी टीमें एक-दूसरे से खेलेंगी।

वर्ल्ड की सबसे कामयाब टीम रही है ऑस्ट्रेलिया

आपको बता दें कि वर्ल्ड चैंपियन बनने की रेस में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हैं। हालांकि इनके अलावा जो टीमें है वो भी बड़ा उलटफेर करने का माद्दा रखती हैं। वर्ल्ड कप के इतिहास की अगर बात की जाए तो सबसे सफल टीम अभी तक ऑस्ट्रेलिया रही है, जिसने 5 बार वर्ल्ड कप पर कब्जा किया है। वहीं दूसरे नंबर पर भारत और वेस्टइंडीज है, जिसने 2-2 बार वर्ल्ड कप जीता है। वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका 1-1 बार वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहे हैं।

ये टीमें 1975 से ले रही हैं हिस्सा, लेकिन नहीं जीत पाईं वर्ल्ड कप

ये तो आंकड़ा था अभी तक हुए वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों का, लेकिन 1975 में वर्ल्ड कप के आगाज के बाद से कई टीमें ऐसी रही हैं जो लगातार वर्ल्ड का हिस्सा तो रही हैं, लेकिन कभी खिताब पर कब्जा नहीं कर सकी हैं। हर 4 साल के बाद उन टीमों को वर्ल्ड चैंपियन बनने का दावेदार माना जाता है, लेकिन खिताब उन टीमों से दूर ही रहा है। इसमें इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का नाम प्रमुख है।

दक्षिण अफ्रीका

इसमें सबसे ज्यादा किस्मत का दोष अगर कोई टीम देती है तो वो दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम हैं। दक्षिण अफ्रीका कई बार विश्व कप के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में पहुंची है, लेकिन खिताब से फिर भी दूर रही है। दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार वर्ल्ड कप 1992 में खेला था। दक्षिण अफ्रीका 1992 से वर्ल्ड कप खेल रही है और अभी तक एक भी बार खिताब पर कब्जा नहीं कर पाई है। 1992 में दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल खेला था, लेकिन इंग्लैंड के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं 1992 के बाद से दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप में 4 बार सेमीफाइनल खेल चुकी है।

इंग्लैंड

क्रिकेट इंग्लैंड का राष्ट्रीय खेल है, बावजूद इसके वो एक भी बार वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सका है। 1975 के बाद इंग्लैंड लगातार वर्ल्ड कप का हिस्सा है। 11 वर्ल्ड कप में से इंग्लैंड 3 बार फाइनल में पहुंचा है, जबकि 2-2 बार सेमीफाइनल और क्वार्टर फाइनल खेला है, लेकिन इंग्लैंड की टीम इस बार वर्ल्ड की प्रबल दावेदार है। टीम को देखते हुए और मेजबान के लिहाज से इंग्लैंड इस वक्त वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है।

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड टीम भी 1975 से वर्ल्ड कप का हिस्सा है और 5 बार सेमीफाइनल खेल चुकी है। वहीं 1-1 बार क्वार्टर फाइनल और फाइनल खेला है। 2015 वर्ल्ड कप का आयोजन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। उस वक्त न्यूजीलैंड के पास खिताब जीतने का अच्छा मौका था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया था।

ये टीमें भी वर्ल्ड कप में आई और गई

1975 के बाद कई टीमें ऐसी हैं जो आई और गई। इसकी शुरुआत 1975 में ही हो गई थी, जब उत्तरी अफ्रीका की टीम सिर्फ एक ही बार विश्व कप में आई। इसके बाद कनाडा ( 1979, 2003, 2011), यूएई (1996, 2015), नम्बिया (2003), बरमूडा (2007) की टीमें वर्ल्ड कप में आई और गई।

– तीन से ज्यादा बार वर्ल्ड कप खेलने वाली टीमें

Home / Sports / Cricket News / 1975 से खेल रहीं ये टीमें नहीं जीत पाईं हैं वर्ल्ड कप, कभी सेमी फाइनल तो कभी फाइनल में मिली हार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो