scriptBreaking : ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर लगी आग,लोगों में भगदड़,देखें वीडियो | fire in railway canteen gwalior railway station today in hindi | Patrika News
ग्वालियर

Breaking : ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर लगी आग,लोगों में भगदड़,देखें वीडियो

Breaking : ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर लगी आग,लोगों में भगदड़,देखें वीडियो

ग्वालियरApr 26, 2019 / 08:34 am

monu sahu

 gwalior railway station

Breaking : रेलवे स्टेशन पर कैंटीन में लगी आग,लोगों में भगदड़

ग्वालियर। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बनी कैंटीन में आग लग गई। शुक्रवार सुबह छह बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बनी कैंटीन में गैंस सिलेंडर से गैस लीक होने के चलते आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने अपना भयानक रूप अपना लिया और पूरी तरह से भडक़ गई।
आग की लपटें देख रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों में भगदड़ की स्थिति मच गई। हालांकि मौके पर पहुंचे आरपीएफ जवान,पुलिस प्रशसान और फायर बिग्रेड,नगर निगम और रेलवे के कर्मचारियों ने फायर सिस्टम के माध्यम से ड्राइ पाउडर व पानी डालकर आग को बुझाया।आग को बुझाने में करीब दो घंटे से भी अधिक समय लग गया। इस हादसे में कैंटीन जहां जल कर राख हो गई।
वहीं पास ही बने रेलवे टिकट कार्यालय में रखें टिकट रोल भी जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे से रेलवे को लाखों रुपए का नुकसान हो गया। साथ ही कैंटीन में रखा करीब पांच लाख रुपए का सामान भी जल गया। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे डीआरएम एके मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके है और मामले की जांच करने के निर्देश दिए है।
वेटिंग रूम से भागे यात्री
इस हादसे को देखकर प्लेटफॉर्म एक के जनरल वेटिंग रूम में बैठे कई यात्री बाहर की तरफ भागे। आग बुझने के बाद भी वहां पर अंधेरा होने से यात्री काफी देर तक वहां नहीं गए। साथ ही यात्रियों में भी दहशत की स्थिति बन गई।
 <a  href=
gwalior railway station ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/04/26/gwalior_railway_station_4481246-m.jpg”>आग की लपटे उठने लगी
यात्री राधेश्याम शर्मा और राजेंद्र मुदगल ने बताया कि वह वेटिंग रूम में बैठा हुआ था तभी अचानक जोर से आग की लपटें उठने लगी जिसे देखकर वह भी डर गया और मौके से भाग खड़ा हुआ,उसके साथ ही अन्य लोग भी वहां से भाग गए।
 gwalior railway station
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो