scriptमुख्यमंत्री ने बजट में दिया बड़ा तौफा, 16 हजार शिक्षाकर्मियों का होगा संविलयन | Budget 2020: 16 thousand education workers will be merged | Patrika News
रायपुर

मुख्यमंत्री ने बजट में दिया बड़ा तौफा, 16 हजार शिक्षाकर्मियों का होगा संविलयन

विधानसभा में प्रदेश सरकार की ओर से सोमवार को आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 के आंकड़े सदन में रखे गए थे। मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने इन आंकड़ों को पेश करते हुए बताया था कि छत्तीसगढ़ की जीडीपी में वर्ष 2019-20 के दौरान 5.32 फीसदी वृद्धि का अनुमान है।

रायपुरMar 03, 2020 / 12:00 pm

Karunakant Chaubey

मुख्यमंत्री ने बजट में दिया बड़ा तौफा, 16 हजार शिक्षाकर्मियों का होगा संविलयन

मुख्यमंत्री ने बजट में दिया बड़ा तौफा, 16 हजार शिक्षाकर्मियों का होगा संविलयन

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में आज अपना दूसरा बजट पेश कर रहे हैं। बजट में उन्होंने शिक्षा के महत्व का उल्लेख करते हुए गिरौदपुरी में गुरूकुल विवि और धमतरी में महाविद्यालय की स्थापना करने बात कही है। इसके अलावा उन्होंने ऐसे 16 हजार शिक्षाकर्मी जिन्होंने 2 साल की सेवा पूरी कर ली है, उनका 1 जुलाई 2020 में संविलियन किया जाएगा।

कमिश्नर का आदेश भी नहीं हिला पा रहा इन बाबुओं की कुर्सी, तबादले से जुड़े नियमों की उड़ा रहे हैं धज्जियां

आपको बता दें कि विधानसभा में प्रदेश सरकार की ओर से सोमवार को आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 के आंकड़े सदन में रखे गए थे। मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने इन आंकड़ों को पेश करते हुए बताया था कि छत्तीसगढ़ की जीडीपी में वर्ष 2019-20 के दौरान 5.32 फीसदी वृद्धि का अनुमान है।
वहीं बताया गया कि प्रति व्यक्ति आय में 5685 रुपए की बढ़ोतरी अनुमानित है। जो कि वर्ष 2018-19 की तुलना में 6.35 प्रतिशत ज्यादा है। वर्ष 2018-19 में 92413 रुपए थी, जो कि बढ़कर 98281 रुपए पहुंच सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो