scriptस्वीमिंग पूल में डूबने से किशोर की मौत | Teenage death in swimming pool | Patrika News
ग्वालियर

स्वीमिंग पूल में डूबने से किशोर की मौत

स्वीमिंग पूल में नहाते वक्त एक किशोर की मौत हो गई

ग्वालियरJun 08, 2018 / 03:11 pm

monu sahu

youth dead

स्वीमिंग पूल में डूबने से किशोर की मौत

ग्वालियर। झांसी रोड पर बने स्वीमिंग पूल में नहाते वक्त एक किशोर की मौत हो गई। उसे तैरना नहीं आता था। सूचना मिलने पर पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक झांसी रोड पर झांसी रोड पर चितुआं गांव के पास स्थित स्वीमिंग पूल में गांधी रोड निवासी सूरज उर्फ कल्लू झा (18 ) पुत्र रामबाबू झा अपने पिता के साथ शेड लगाने गया था। तभी कल्लू काम खत्म करने के बाद पूल में नहाने लगा लेकिन पैर फिसल जाने के कारण वह पानी में डूब गया और मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

Breaking : एटीएम में कैश भरने वाले भी कर रहे है ठगी,उड़ाए 36 लाख,कहीं आप का पैसा तो नहीं निशाने पर



पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इतना ही नहीं पूल निर्माण किस जमीन पर है। इसकी जांच के लिए राजस्व विभाग के अफसर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस व राजस्व महकमे के अधिकारी इस स्वीमिंग पूल की गहनता से पड़ताल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर



गर्मियों के दिनों में यह किस प्रयोजन से काम में आ रहा था। कोतवाली थाना प्रभारी शेर सिंह ने बताया कि यह काउंटर पर संघर्ष यादव बैठा था। संबंधित लोगों से बयान लेने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

सिर पर कलश रखकर निकलीं 151 महिलाएं,जगह-जगह हुआ स्वागत

पैर फिसल जाने से हुई है मौत
आसपास के लोगों ने बताया कि झांसी रोड पर चितुआं गांव के पास स्थित स्वीमिंग पूल में गांधी रोड निवासी सूरज उर्फ कल्लू झा (18 ) पुत्र रामबाबू झा अपने पिता के साथ शेड लगाने गया था। तभी कल्लू काम खत्म करने के बाद पूल में नहाने लगा तभी अचानक उसका पैर फिसल जाने के कारण वह पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो