scriptकार वॉशिंग सेंटर पर कंप्रेशर फटा, किशोर के गले में लगा लोहे का टुकड़ा़, दर्दनाक मौत | Compressor burst at car washing center in indore | Patrika News
इंदौर

कार वॉशिंग सेंटर पर कंप्रेशर फटा, किशोर के गले में लगा लोहे का टुकड़ा़, दर्दनाक मौत

गुरुवार को शहर में हुआ दर्दनाक हादसा
अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

इंदौरNov 08, 2019 / 01:16 pm

हुसैन अली

कार वॉशिंग सेंटर पर कंप्रेशर फटा, किशोर के गले में लगा लोहे का टुकड़ा़, मौत

कार वॉशिंग सेंटर पर कंप्रेशर फटा, किशोर के गले में लगा लोहे का टुकड़ा़, मौत

इंदौर. निपानिया में कार वाशिंग सेंटर में दर्दनाक हादसे में १७ साल के किशोर की मौत हो गई। सेंटर मालिक का कहना है कम्प्रेशर में ज्यादा हवा भर देने से हादसा हुआ। साथ काम कर रहा युवक हादसे में बाल-बाल बच गया। अब पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
कार वॉशिंग सेंटर पर कंप्रेशर फटा, किशोर के गले में लगा लोहे का टुकड़ा़, मौत
लसूडिय़ा इलाके के निपानिया में विवेक कार वाश सेंटर पर गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर काम कर रहा कार्तिक (17) पिता कन्हैयालाल शादिजा निवासी न्यू गौरीनगर की कम्प्रेशर फटने से मौत हो गई। वह ११ महीने से इस सेंटर पर काम कर रहा था। कम्प्रेशर फटने पर जोरदार विस्फोट हुआ। आवाज सुनने पर आसपास के लोग इक_ा हो गए। सेंटर मालिक गोविंद जायसवाल उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। यहां पर उसे मृत घोषित कर दिया। गोविंद ने कार्तिक की मां पूर्णिमा को फोन कर घायल होने की जानकारी दी। वे लोग अस्पताल पहुंचे तो मौत का पता चला। घटना से पूरा परिवार सदमे में है।
must read : अयोध्या पर फैसला : चप्पे-चप्पे पर तैनात होने लगी पुलिस, हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार जवान, देखें VIDEO

दो साल पहले माता-पिता का हो चुका है तलाक

मामा चरणजीत दीप्ते ने बताया दो साल पहले कार्तिक के माता-पिता का तलाक हो गया। इसके बाद से कार्तिक व उसका छोटा भाई गौरव अपनी मां के साथ उनके घर पर ही रहते थे। कार्तिक पढ़ाई छोडक़र काम करने लगा था। लसूडिय़ा इलाके से घटना के बाद कार्तिक को लेकर वाशिंग सेंटर मालिक भंवरकुआ इलाके के अस्पताल लेकर पहुंचा। ये बात उन्हें समझ नहीं आई। उन्होंने पूछा तो मालिक का कहना था कि हमारी पूरी फैमिली का इलाज यहीं पर होता है। कम्प्रेशर फटने से कार्तिक के गले व सीने में चोट आई। लोहे का टुकड़ा गले में लगने से उसकी मौत हो गई। घटना के समय साथ काम कर रहा हेमंत बाल-बाल बच गया। शव को एमवाय अस्पताल लाया गया। लसूडिय़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को उसका पोस्टमॉर्टम होगा। जांच के बाद पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी। पुलिस ने सेंटर को सील किया है। शुक्रवार को एफएसएल टीम यहां पर जांच करेगी।
झाग बनाने के लिए मिलाते हैं हवा, पानी और शैंपू

वहीं कार वाशिंग सेंटर मालिक गोविंद जायसवाल का कहना है गाड़ी को धोने के लिए झाग बनाने के लिए कम्प्रेशर में हवा, पानी व शैम्पू को मिलाया जाता है। कार्तिक ने हवा ज्यादा भर दी थी इसके चलते कम्प्रेशर फट गया। सुबह उसने सफाई करने के बाद कम्प्रेशर चालू किया था। सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस को देने की बात कही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो