scriptमहाराष्ट्र का बदला मध्यप्रदेश में, शिवराज बोले, एमपी में पलटेगी सरकार | kamalnath govt in big trouble said ex cm shivraj singh chauhan | Patrika News

महाराष्ट्र का बदला मध्यप्रदेश में, शिवराज बोले, एमपी में पलटेगी सरकार

locationकोटाPublished: Dec 02, 2019 09:46:01 pm

Submitted by:

Rajesh Tripathi

कोटा प्रवास पर बोले मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस से जनता परेशान, प्रज्ञा के बयान पर साधी चुप्पी, दुष्कर्म के दरिंदों को फांसी से कम नहीं हो सजा

महाराष्ट्र का बदला मध्यप्रदेश में, शिवराज बोले, एमपी में पलटेगी सरकार

महाराष्ट्र का बदला मध्यप्रदेश में, शिवराज बोले, एमपी में पलटेगी सरकार

कोटा. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोटा प्रवास के दौरान बड़ा बयान दे डाला। मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलताएं गिनाते हुए सिंह ने कहा जल्द सरकार पलटने की तैयारी है। इस पर पत्रकारों के सवालों पर उन्होंने तुरंत कहा हम नहीं जनता जल्द सरकार पलट देगी। सांसद प्रज्ञा ठाकुर के नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहने के बयान पर मचे बवाल के चलते मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने भी इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में बहुत चर्चा हो चुकी है ‘ नो कमेंट्सÓ कह कर सवाल टाल गए।
कोटा में सोमवार को निजी कार्यक्रम शिरकत करने पहुंचे चौहान ने पत्रकारों से बातचीत में हैदराबाद की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इस घटना से पूरा देश द्ववेलित है। इस घटना ने समूचे देश को हिलाकर रख दिया है। मासूम बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म करने वाले दरिंदों को फांसी से कम सजा नहीं होनी चाहिए। ऐसे दरिंदों का कोई मानवाधिकार नहीं होता है। उन्होंने कहा कि नीचली अदालतों में बलात्कार के मामले में जिन दरिंदों को सजा सुनाई जा चुकी है। उन मामलों का परीक्षण कर फांसी की सजा देनी चाहिए। ऐसे दरिंदों दया के पात्र नहीं होने चाहिए। चौहान के कहा कि मध्यप्रदेश में उनकी सरकार थी तब बलात्कार के 28 मामले में नीचली अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी, लेकिन उच्च न्याायालय, उच्चतम न्यायालय से बरी हो गई है। लम्बित कानूनी प्रक्रिया का दरिंदे फायदा उठा लेते है। इस कारण एक भी प्रकरण में फांसी की सजा नहीं हो पाई।
‘आर्थिक हालात खराब, पहनने के कपड़े तक किश्तों पर मिल रहे हैं’

कांग्रेस सरकार ने जनता त्रस्त
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश और राजस्थान में लग ही नहीं रहा है कि कोई सरकार है। दोनों राज्यों में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है विकास अवरूद्ध हो गया है। मध्यप्रदेश और राजस्थान में किसानों का कर्ज तक माफ नहीं हुआ है। मध्यप्रदेश में तो किसानों को खाद के लिए रातभर कतार में खड़ा रहना पड़ता है। पुलिस के पहरे में किसानों को एक-दो कट्टे खाद दिया जाता है। यह सरकार की विफलता ही है। कांग्रेस सरकार ने जनता त्रस्त आ चुकी है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो