scriptकांग्रेस के मंत्री ने पीएम पर कसा तंज: कहा-मोदी को एक और मौका देना मतलब देश का बड़ा नुकसान करना | Minister Dr. Subhash Garg Big statement Against Narendra Modi | Patrika News
कोटा

कांग्रेस के मंत्री ने पीएम पर कसा तंज: कहा-मोदी को एक और मौका देना मतलब देश का बड़ा नुकसान करना

राजस्थान के तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा, मोदी को एक और मौका देना मतलब देश का बहुत बड़ा नुकसान करना है।

कोटाApr 08, 2019 / 10:18 am

​Zuber Khan

Minister Dr. Subhash Garg

कांग्रेस के मंत्री ने पीएम पर कसा तंज: कहा-मोदी को एक और मौका देना मतलब देश का बड़ा नुकसान करना

कोटा. तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने मोदी को मार्केटिंग गुरु करार देते हुए कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तरह ही आर्टिफिशियल पॉलिटिक्स इजाद करने में जुटे हैं। जो देश के लिए बेहद घातक साबित होगी। राजस्थान के तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग रविवार को राजीव गांधी स्टडी सर्किल के कार्यक्रम में शरीक होने कोटा आए थे। इस दौरान राजस्थान पत्रिका से विशेष बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के चुनावी रैलियों में मतदाताओं से एक और मौका मांगने की अपील पर तंज कसते हुए डॉ. गर्ग ने कहा कि जनता समझ चुकी है कि चीजें सही दिशा में नहीं जा रहीं।
यह भी पढ़ें

तकनीकी शिक्षा मंत्री का पीएम पर तीखा हमला, बोले- नेहरू से बड़ा दिखना चाहते हैं मोदी जो नकल से मुमकिन नहीं



वो चाहे लोकतंत्र की बात हो, चाहे सुशासन की बात हो या फिर विकास की। स्लोगन, मार्केटिंग और जुमलों से किसी का भला नहीं होने वाला। वह कितना ही मौका क्यों न मागें जनता समझ चुकी है कि एक मौका देने से उसका कितना बड़ा नुकसान होता है। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि मोदी पीएम रहते हुए भारत सरकार के चैनलों को बंद करवाने के बजाय उनकी संख्या में इजाफा करते ते मुझे व्यक्तिगत तौर पर बड़ी खुशी होती। जैसी कि अटल बिहारी वाजपेयी के सड़क विकास और राष्ट्र विकास से हुई थी, लेकिन इन्होंने तो नमो टीवी लांच कर दिया। निश्चित ही यह व्यक्तिवादी पूजा है।
यह भी पढ़ें

40 km प्रति घंटे की रफ्तार से कोटा में चली हवा, 3 मिनट में रेत का बवंडर मचा गया तबाही, जड़ समेत उखड़ा 40 साल पुराना पेड़



मोदी मार्केटिंग गुरू बहुत अच्छे हैं
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने आखिर में तारीफ की शक्ल में मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा नहीं कि उनमें सारी खराबिया हीं हों। एक बड़ी अच्छाई यह है कि वह मार्केटिंग गुरू बहुत अच्छे हैं। बीते पांच साल में उन्होंने भारतीय राजनीति को आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस की तरह आर्टिफिशियल पॉलिटिक्स का नया और नायाब मॉडल दिया है। दूसरे मुल्कों में भले ही इसे पसंद किया जा रहा हो, लेकिन भारत में यह अब चलने वाला नहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो