scriptSpecial News: सुकून की नींद के साथ किस्तों में मौत बांट रहा आपका बिस्तर, कैसे पढि़ए खास खबर | Clean up your room day special, Dangerous diseases in the room | Patrika News
कोटा

Special News: सुकून की नींद के साथ किस्तों में मौत बांट रहा आपका बिस्तर, कैसे पढि़ए खास खबर

कमरे को नीट एण्ड क्लीन रखने के बावजूद आपकी त्वचा पर एलर्जी, रेशेज और खुजली की प्रोब्लम क्यों होती है, कभी सोचा है बिस्तर की इतनी सफाई होने के बावजूद स्किन पर रेशें क्यों हो जाते हैं?

कोटाMay 10, 2019 / 02:40 am

​Zuber Khan

Clean up your room day

Special News: सुकून की नींद के साथ किस्तों में मौत बांट रहा आपका बिस्तर, कैसे पढि़ए खास खबर

कोटा. चमचमाता कमरा और साफ-सुथरी दिखने वाली बैडशीट असल में आंखों का धोखा है। मामला तो कुछ और ही है। कमरे को नीट एण्ड क्लीन रखने के बावजूद आपकी त्वचा पर एलर्जी, रेशेज और खुजली की प्रोब्लम क्यों होती है, कभी सोचा है बिस्तर की इतनी सफाई होने के बावजूद स्किन पर रेशें क्यों हो जाते हैं? और धीरे-धीरे आप कब अस्थमा के शिकार हो जाते हैं…, आपके जहन में उठते तमाम सवालों का जवाब देगी यह खास रिपोट…
OMG: पानी भरने आया ट्रैक्टर टैंकर सहित 45 फीट गहरे कुएं में गिरा, मजदूर घायल, देखि‍ए Video

बिस्तर पर इस्तेमाल किए जाने वाले कम्बल और तकिये आदि को दूसरे कपड़ों के साथ न धोएं। इससे बिस्तर की धूल कपड़ों में चली जाएगी जिससे स्किन एलर्जी, सोरायसिस प्रॉब्लम होने का खतरा बना रहता है। बिस्तर नियमित साफ न हो तो खटमलों का खतरा भी मंडराने लगता है। इसलिए सप्ताह में कम से कम दो बार बेड कवर और पिलो कवर जरूर बदलें। ऐसा नहीं करने पर अस्थमा, एक्जीमा और राइनिटिस होने का खतरा रहता है।
BIG News: लोकसभा चुनाव में बिरला को हराने की गुंजल पर साजिश रचने का आरोप, अमित शाह को भेजे सबूत


यदि बाल और स्किन से जुड़ी कोई परेशानी है तो सप्ताह में कम से कम तीन बार तकिये का कवर बदलना चाहिए। यदि कोई और आपके साथ बेड शेयर करता है तो उसे भी ये संकमण होने का खतरा बढ़ जाता है। बेड के पास ही एक मैट रखें, ताकि बिस्तर पर बैठने से पहले आप उस पर पैर पोंछ सकें। कई लोग बिस्तर पर बैठकर ही खाना खाने लग जाते हैं जो बेहद गलत आदत है। ऐसा करने से एक ओर जहां कवर तो गंदा हो ही जाता है, वहीं बिस्तर में छिपे बैक्टीरिया आपके खाने के साथ पेट तक पहुंच जाते हैं।
यह भी पढ़ें

5 दिन से लापता किशोर की जंगल में मिली लाश, जानवर खा गए सिर, शरीर को जगह-जगह से नोंचा



रसोई को रखें बाहर

आमतौर पर रसोईघर में इस्तेमाल की जाने वाली चीजों जैसे चाकू, तौलिया, सिंक, कूड़ेदान, दरवाजे के हैंडल, नल, बरतनों के स्टैंड वगैरह में कीटाणुओं के जमे रहने की सबसे ज्यादा आशंका रहती है। यदि आपका कमरा अटैच किचिन का हिस्सा है तो इन सभी जगहों की नियमित फिनाइल से क्लीनिंग करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो