scriptटिकट पर मंथन के अंतिम दौर से राजनीतिक सरगर्मियां तेज… | Rajasthan Assembly Elections 2018 News | Patrika News
उदयपुर

टिकट पर मंथन के अंतिम दौर से राजनीतिक सरगर्मियां तेज…

http://www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरNov 11, 2018 / 04:48 pm

Sikander Veer Pareek

rajasthan ka ran

टिकट पर मंथन के अंतिम दौर से राजनीतिक सरगर्मियां तेज…

मुकेश हिंगड़/उदयपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा में अपने प्रत्याशियों के नाम पर मंथन अंतिम दौर में पहुंच गया है। ऐसे में टिकटों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। कार्यकर्ता और आमजन सूची का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उससे अधिक इंतजार और चिंता मौजूदा विधायकों को है। इधर, प्रत्याशियों के नामों को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के कयासों का दौर जारी है। शनिवार को नई दिल्ली में भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर के घर हुई बैठक में भले ही नामों पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ, लेकिन उस बैठक के बाद उदयपुर जिले की आठों ही सीटों को लेकर संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। वर्तमान में भाजपा के जो विधायक हैं, वे भी सूची में अपने नामों को लेकर काफी चिंतित हैं। विधायक जयपुर से दिल्ली तक सूची को लेकर सम्पर्क साधे हुए हैं, वे अंदर की बात जानने के लिए प्रयास करते रहे। उल्लेखनीय है कि रणकपुर सम्मेलन में आधे से ज्यादा विधायकों का विरोध हुआ था और चेहरा बदलने की बात उठी थी। सूची को लेकर नेताओं के अलावा आमजन को भी सूची की घोषणा का बेसब्री से इंतजार है। कई लोग नामों को लेकर अपने-अपने कयास तक लगा रहे हैं।
READ MORE : VIDEO : उदयपुर के इस गांव में हिड़ गाकर की जाती है गांव के खुशहाली की कामना….

कटारिया दिल्ली में, चर्चा उदयपुर में
गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया अभी नई दिल्ली में है लेकिन उनके नाम की चर्चा उदयपुर में ज्यादा है। लोग कटारिया के भीलवाड़ा और बड़ीसादड़ी से चुनाव लडऩे की अटकलें लगा रहे हैं लेकिन पिछले दिनों जब कटारिया को मीडिया से चर्चा में पूछा तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया था। चर्चा यह भी है कि कटारिया ने पिछले आठ माह से उदयपुर में पूर्व महापौर रजनी डांगी को ज्यादा सक्रिय किया। ऐसे में उनको टिकट दिलाने में लगे हैं। मावली सीट को लेकर भी पेच फंसा हुआ है, वहां दावेदार ज्यादा हैं। वल्लभनगर में पार्टी जिताऊ उम्मीदवार को लेकर चिंतित है।
कांग्रेस में भी हलचल
टिकटों को लेकर कांग्रेस में भी हलचल बढ़ गई है। आठों सीटों के अधिकतर दावेदार जयपुर-दिल्ली में सक्रिय हैं और बड़े नेताओं से जुगाड़ में लगे हैं। ग्रामीण विधानसभा के हिरणमगरी ब्लॉक के कार्यकर्ताओं का स्नेह मिलन हिरणमगरी सेक्टर 11 में हुआ। इसमें पूर्व विधायक सज्जन कटारा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य विवेक कटारा, ओम श्रीमाली, इन्द्रा राजपुरोहित, अशोक लिंजारा, लक्ष्मीनारायण मेघवाल, प्रमोद मेनारिया, लोकेश गौड़, मनीष श्रीमाली आदि उपस्थित थे। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिये प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार घोषणा पत्र तैयार करने को लेकर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में देहात के विधानसभाओं क्षेत्रों से आए व्यापारियों, बुद्धिजीवियों एवं प्रबुद्धजनों एवं आमजन ने सुझाव दिए। इस दौरान पूर्व उप जिला प्रमुख लक्ष्मीनारायण पड्या, श्यामलाल चौधरी आदि उपस्थित थे।
READ MORE : …तो मरीजों को कैसे राहत देगा उदयपुर का सुपर स्पेशलिटी सेंटर

परिवारवाद की बात करेंगे तो पद छोड़ दूंगा : गोपाल
इधर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि उदयपुर शहर से पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं उनकी बहन डॉ. गिरिजा व्यास मजबूत दावेदार है, उनको टिकट मिलना चाहिए। परिवारवाद के आरोप पर शर्मा का कहना है कि इसमें ऐसी कोई बात नहीं है लेकिन अगर फिर भी कोई यह बात करता है तो चुनाव के बाद अध्यक्ष पद ही छोड़ दूंगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो