Please enable javascript.BSNL Broadband Plans,बीएसएनएल का नया ब्रॉडबैंड ऑफर, 1495 रुपये में रोज मिलेगा 25 जीबी डेटा - bsnl’s new broadband offer gives 25gb daily data for rs 1,745 - Navbharat Times

बीएसएनएल का नया ब्रॉडबैंड ऑफर, 1495 रुपये में रोज मिलेगा 25 जीबी डेटा

नवभारतटाइम्स.कॉम | 9 Jan 2019, 7:54 pm
Subscribe

बीएसएनएल में इंट्री लेवल प्लान 99 रुपये से शुरू हैं, जिसमें प्रतिदिन 1.5जीबी डेटा दिया जाएगा और 20एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी।

vb
ई दिल्ली
टेलिकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल ने हाल ही में अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स बदले हैं। इन प्लान्स में रिवीजन के बाद यूजर्स के लिए डेली बेनिफिट ऑफर्स बढ़ाए गए हैं। इसमें इंट्री लेवल प्लान 99 रुपये से शुरू हैं, जिसमें प्रतिदिन 1.5जीबी डेटा दिया जाएगा और 20एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी।

बीएसएनएल ने एक नया कॉम्बो प्लान भी इंट्रोड्यूस किया है- बीबीजी कॉम्बो यूएलडी 1495। यह प्लान नए और पुराने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए हैं। नाम से ही स्पष्ट है कि यह प्लान 1,495 रुपये का है और इसकी वैधता एक महीने की है। यह 10एमबीपीएस स्पीड के साथ प्रतिदिन पूरे 25 जीबी डेटा देता है। डेली लिमिट के बाद इसकी स्पीड 2एमबीपीएस तक घट जाती है।

यह नया प्लान अंडमान-निकोबाद को छोड़कर पूरे टेलिकॉम सर्कल में उपलब्ध है। वहीं, 1745 रुपये का प्लान प्रतिदिन 30जीबी डेटा 16 एमबीपीएस स्पीड के साथ तो वहीं, 2295 रुपये का प्लान 35 जीबी डेटा 16 एमबीपीएस स्पीड के साथ देता है। इनमें भी लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 2 एमबीपीएस तक रिड्यूस हो जाती है।

बीते महीने सामने आया था कि बीएसएनएल ने देशभर में अपनी 4जी सर्विस पर काम करना शुरू कर दिया है। सर्विस प्रोवाइडर ने केरल के इडुक्की जिले में टेस्टिंग के लिए एक सॉफ्ट लॉन्च भी किया है। एक ऑनलाइन रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी 4जी नेटवर्क में अपग्रेड करने वाले यूजर्स को भी विशेष सुविधाएं दे रही है।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें