scriptटॉर्चर का तरीका नहीं, सिर्फ नाम, चेहरे बदले, पत्नी बोली- इमरान को गाड़ी में लादकर ले गए | man death in new life nasha mukti centre gwalior | Patrika News

टॉर्चर का तरीका नहीं, सिर्फ नाम, चेहरे बदले, पत्नी बोली- इमरान को गाड़ी में लादकर ले गए

locationग्वालियरPublished: Jun 26, 2019 02:09:02 pm

Submitted by:

monu sahu

परिजन ने लगाया था पुलिस पर इंसाफ नहीं करने आरोप
तीन साल पहले भी लगा था हत्या का आरोप, लंबी पड़ताल में फंसा रहा था केस

man died

टॉर्चर का तरीका नहीं, सिर्फ नाम, चेहरे बदले, पत्नी बोली- इमरान को गाड़ी में लादकर ले गए

ग्वालियर. न्यू लाइफ नशा मुक्ति केन्द्र में रविवार को मेवाती मोहल्ला निवासी इमरान की पीट पीटकर हत्या में शामिल तीनों आरोपी दो दिन बाद भी पुलिस के लिए पहेली बने हुए हैं। सनसनीखेज वारदात में पुलिस और सामाजिक न्याय विभाग की खींचतान शुरू हो गई है। नशे से निजात दिलाने के नाम पर पीडि़तों को टॉर्चर करने के धंधे में और कौन लोग शामिल थे। केन्द्र संचालक की भूमिका क्या थी। इस पर पुलिस के सुर बदलने लगे हैं। पुलिस अब दलील दे रही है कि इमरान की हत्या के 48 घंटे बाद भी सामाजिक न्याय विभाग ने यह नहीं बताया है कि नशा मुक्ति केन्द्र वैध है या अवैध तरीके से चल रहा था।
इसे भी पढ़ें : ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर, वरना भुगतना पड़ेगा नुकसान

विभाग रिपोर्ट देगा तो मुक्ति केन्द्र को चलाने वाले पर भी कार्रवाई होगी। उधर नशा मुक्ति केन्द्र में इमरान की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या का मामला सामने आने के बाद तीन साल पहले इसी तरह नशा मुक्ति केन्द्र में सीपरी बाजार झांसी निवासी सचिन पाठक की मौत का मामला फिर तूल पकड़ रहा है। सचिन के परिचितों का कहना है कि सचिन को भी शराब की लत थी, उसे माता पिता ने इस उम्मीद में नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती कराया था कि बेटा सुधर जाएगा, लेकिन वह भी जिंदा घर नहीं लौटा। उसे पीट पीट कर मारा गया था। उसके शव पर चोट के तमाम निशान थे।
इसे भी पढ़ें : Breaking : कूलर में करंट आने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, हर आंख में आंसू

इस मामले पुलिस ने चार पहिया वाहन सहित दोनों लोगों को हिरासत में लिया गया था, लेकिन उसके बाद मामला मर्ग जांच में खिंचता चला गया। लंबी तफ्तीश और सबूतों के झंझावत में फंस कर परिवार इंसाफ की उम्मीद छोडकऱ चुप हो गया। पीडि़तंों का कहना है नशा मुक्ति केन्द्र चलाने वाले सरेआम हत्याएं कर रहे हैं, लेकिन हर बार जुर्म को छिपाने के लिए केन्द्र के नाम की पटिटका बदल कर झांसा देते हैं। इमारत से लेकर टॉर्चर करने का तरीका और ज्यादातर चेहरे तक वहीं रहते हैं। बस संस्था का नाम बदल कर गुमराह कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : गार्ड की आंखों में मिर्ची झोंककर बाल संप्रेक्षण गृह से भागे तीन किशोर, पुलिस में खलबली


गाड़ी में लादकर ले गए पति को
अब न्यू लाइफ नशा मुक्ति केन्द्र में अंडा कारोबारी इमरान की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आने के बाद पुलिस की तफ्तीश धीमी हो रही है। इमरान को बेहरमी से पीटने वाले कौन थे, नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती दूसरे मरीजों ने थाने पहुंचकर पुलिस को साफ, साफ बताया है कि इमरान को केन्द्र में अमित वर्मा, सचिन भदौरिया, कौशल और छोटू सविता ने बेहरमी से पीटा। सचिन और कौशल मुरैना के रहने वाले बताए गए हैं। उनके नाम पते सामने आने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों का पीछा नहीं किया है। इस लापरवाही का फायदा उठाकर हत्यारोपी सुरक्षित ठिकानों पर दुबके हैं।
इसे भी पढ़ें : अब शहर में आरटीओ ने बनाए नौ रूट, इन रास्तों से गुजरेंगे टेम्पो, जानिए

पति की हत्या के बाद आरोपियों को पकडऩे में लेतलाली से इमरान की पत्नी अशियाना दुखी है। उसका कहना है कि पति की हत्या कर आरोपियों ने उसका परिवार उजाड़ दिया है। घर में सिर्फ इमरान कमाने वाला था। नादान बेटा और बेटी को अब किसके भरोसे पालेगी। आशियाना ने खुलासा किया पति शराब छोड़ दे इसलिए न्यू लाइफ नशा मुक्ति केन्द्र गई थी । वहां संचालक सूरज राजपूत को परेशानी बताई। सचिन ने भरोसा दिलाया कि इमरान का नशा छूट जाएगा। रात करीब 11.30 बजे सचिन ने गाड़ी और चार लोग मेवाती मोहल्ले में घर पर भेजे। इमरान को जबरिया गाड़ी में पटक कर ले गए। दूसरे दिन फोन कर उससे कहा कि 7 हजार रुपए जमा कर जाओ तब इलाज शुरू होगा।
इसे भी पढ़ें : पच्चीस मिनट की बारिश से लोगों को मिली राहत, मौसम वैज्ञानिक ने बोली यह बात

केन्द्र में कई कैमरे, टॉर्चर रूम में सीसीटीवी नहीं
न्यू लाइफ नशा मुक्ति केन्द्र में इलाज कराते रहे नशा पीडि़त ने पुलिस के सामने खुलासा किया इमरान दूसरी बार नशा मुक्ति केन्द्र में आया था। इससे पहले उसे स्मैक की लत से तंग आकर परिजन ने भर्ती कराया था। उस दौरान भी केन्द्र में भर्ती पीडि़तों को बेरहमी से पीटा जाता था। केन्द्र में रिसेप्शन के पास टॉर्चर रूम बनाया गया था। पूरे केन्द्र में कई जगहों पर सीसीटीवी लगे थे, पीडि़त की पिटाई का सबूत नहीं रहे इसलिए टॉर्चर रूम में कोई कैमरा नहीं लगाया गया था।
इसे भी पढ़ें : ग्वालियर-चंबल संभाग में कब आएगा मानसून और गर्मी से कब मिलेगी राहत, जानिए

इन बिंदुओं में उलझी विवेचना

मोबाइल फोन की डिटेल निकलवाई जाएगी

विवेचना अधिकारी इंदरसिंह राठौर ने बताया कि नशा पीडि़त की हत्या में शामिल एक आरोपी को पकड़ा गया है, बाकी अंडरग्राउंड हो गए हैं। उनके नाम पते नहीं मिले हैं इसलिए उनकी तलाश में अड़चन आ रही है। संचालक के बारे में भी पता नहीं चला है। आरोपियों के मोबाइल फोन की डिटेल निकलवाई जाएगी उसके आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो