scriptराजस्थान में यहां 10 मिनट के अंधड़ में उजड़े 40 आशियाने, 3 परिवारों के मकान धराशायी | Houses were damaged in Chhoti Sarwa area of Banswara district | Patrika News
बांसवाड़ा

राजस्थान में यहां 10 मिनट के अंधड़ में उजड़े 40 आशियाने, 3 परिवारों के मकान धराशायी

Weather Change In Rajasthan, Banswara News In Hindi : जिले के छोटी सरवा क्षेत्र में ग्रामीणों को पहुंचा नुकसान

बांसवाड़ाJun 03, 2020 / 05:58 pm

Varun Bhatt

राजस्थान में यहां 10 मिनट के अंधड़ में उजड़े 40 आशियाने, 3 परिवारों के मकान धराशायी

राजस्थान में यहां 10 मिनट के अंधड़ में उजड़े 40 आशियाने, 3 परिवारों के मकान धराशायी


छोटी सरवा/बांसवाड़ा. जिले में इन दिनों अचानक मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। आंधी तूफान के साथ कई ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश भी हुई। जिले के छोटी सरवा क्षेत्र की बावलियापाड़ा पंचायत में सोमवार शाम को आई तेज आंधी और बारिश ने क्षेत्र के 40 मकानों को काफी नुकसान पहुंचाया। जिम्मेदारों द्वारा ग्रामीणों को हुए नुकसान का मौका मुआयना किया गया। जानकारी के अनुसार गांव के 40 ग्रामीण परिवारों के मकान के टीनशेड हवा में उड़ गए। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ। इसके अलावा तीन मकान धराशायी हो गए। इसमें कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है। आंधी तूफान के कारण खेड़ा धरती में रात से ही बिजली गुल रही। जो मंगलवार दोपहर तक सुचारू हो सकी। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कुशलगढ़ रतलाम मुख्य मार्ग पर बावलियापाड़ा में बीच राह एक पेड़ गिरने से आवागमन भी काफी समय तक बाधित रहा। घटना के बाद पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर, जिला उपाध्यक्ष कानहिंग रावत, खेड़ा धरती मंडल अध्यक्ष राकेश वडिखया, तोलसिंह हटीला, देवीसिंह कटारा आदि जनप्रतिनिधि बावलियापाड़ा पहुंचे और लोगों से जानकारी ली।

Home / Banswara / राजस्थान में यहां 10 मिनट के अंधड़ में उजड़े 40 आशियाने, 3 परिवारों के मकान धराशायी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो