script15 दिन से प्रभारी मंत्री के रिश्तेदार बनकर सर्किट हाउस में रुके यह लोग, जब सामने आई सच्चाई तो उड़े होश | people Stayed circuit house in 15 days relative Minister Arif Aqueel | Patrika News
भिंड

15 दिन से प्रभारी मंत्री के रिश्तेदार बनकर सर्किट हाउस में रुके यह लोग, जब सामने आई सच्चाई तो उड़े होश

सर्किट हाउस के एसी रूम में रुके युवकों में से एक को पुलिस ने पकड़ा

भिंडJun 25, 2019 / 03:03 pm

monu sahu

Minister Arif Aqueel

15 दिन से प्रभारी मंत्री के रिश्तेदार बनकर सर्किट हाउस में रुके यह युवक, जब सामने आई सच्चाई तो उड़े होश

भिण्ड। प्रभारी मंत्री का रिश्तेदार बनकर सर्किट हाउस के कमरा नंबर 3 में 15 दिन से कुछ लोग रुके हुए थे और इस कमरे में जिले के कई अधिकारी आकर इन लोगों की जी हुजूरी कर रहे है। जब इस संबंध में पत्रकारों ने प्रभारी मंत्री से सवाल किया तो वह बोले अगर कोई व्यक्ति हमारा रिश्तेदार बनकर रुका है तो हम उसके खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे। भिण्ड जिले के सर्किट हाउस के कमरा नंबर 3 में 3 से 5 लोग 15 दिन से रुके हुए थे। जब इस बात की जानकारी प्रभारी मंत्री को पता चली तो उन्होंने एफआईआर की बात कही। जिसके बाद सर्किट हाउस में रुके कुछ लोग वहां से भाग गए और एक व्यक्ति पकड़ लिया गया है।
इसे भी पढ़ें : पत्नी से झगड़ा हुआ तो युवती के वाट्सऐप और फेसबुक पर डाले अश्लील फोटो, रिश्तेदारों ने देखें तो मची खलबली

पकड़े युवक का नाम नाम जहीर अहमद बताया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक ने उक्त व्यक्ति को देहात थाने भिजवाय। वही भिंड से वर्तमान विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा अगर मंत्री जी ने एफआईआर की बात कही है तो एफआईआर होगी फिर चाहे वह कोई भी हो, आखिर एक अधिकारी के कमरे में किसके कहने से इन लोगों को रोका गया था यह भी एक जांच का विषय है और इन लोगों से जितने भी अधिकारी मिलने आए थे उन सब के खिलाफ कारवाई होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें : सोने की समझ मंदिर से चुरा ले गए 22 मूर्तियां, असलियत पता चली तो कब्रिस्तान में फेंक गए

पुलिस जांच में जुटी
वहीं इस मामले को लेकर अब पुलिस जांच में जुट गई है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर ये सब युवक किसके कहने पर वहां रुके हुए थे और इनकी जानकारी पुलिस प्रशासन को आखिर क्यों नहीं थी। हालांकि पकड़े गए युवक से अभी पुछताछ की जा रही है। वहीं इस मामले में अधिकारी कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आ रहे है।
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी के साथ इस नेता ने ली सेल्फी, जानिए क्यों हो रही है वायरल

Minister Arif Aqueel
मंत्री आरिफ अकील है भिण्ड के प्रभारी मंत्री
यहां बता दें कि भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक व लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री आरिफ अकील है जो कि मंगलवार को भिण्ड जिले पहुंचे। जब पत्रकारों ने उनसे यह सवाल पूछा कि 15 दिन से शहर के सर्किट हाउस में आपके रिशतेदार रुके हुए है तो यह बात सुनते ही उनके होश उड़ गए और उन्होंने कार्रवाई की बात कही।

Home / Bhind / 15 दिन से प्रभारी मंत्री के रिश्तेदार बनकर सर्किट हाउस में रुके यह लोग, जब सामने आई सच्चाई तो उड़े होश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो