scriptसामान्य परिवारों को भी अब सस्ती दर पर नमक देगी सरकार | Government will give Salt at a Cheaper Rate to APL Families | Patrika News
रायपुर

सामान्य परिवारों को भी अब सस्ती दर पर नमक देगी सरकार

छत्तीसगढ़ में एपीएल कार्डधारियों को नमक का वितरण
10 रुपए प्रति किलो की दर से प्रति राशनकार्ड अधिकतम दो किलो नमक
खाद्य मंत्री ने नमक भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रायपुरJun 19, 2020 / 10:02 pm

Anupam Rajvaidya

सामान्य परिवारों को भी अब सस्ती दर पर नमक देगी सरकार

सामान्य परिवारों को भी अब सस्ती दर पर नमक देगी सरकार

रायपुर. सामान्य परिवारों को भी अब सरकारी राशन दुकानों में सस्ती दर पर रिफाइंड आयोडीन युक्त अमृत नमक मिल सकेगा। कोरोना वायरस संक्रमण काल में राहत देते हुए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने नमक वितरण योजना का 19 जून को शुभारंभ किया।

छत्तीसगढ़ सरकार इस माह मुफ्त देगी एक किलो अरहर दाल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एपीएल राशनकार्डधारी सामान्य परिवारों को 10 रुपए प्रति किलो की दर से प्रति राशनकार्ड अधिकतम दो किलो रिफाइंड आयोडीन युक्त अमृत नमक देने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ें…योग एट होम एंड योग विद फैमिली थीम पर 21 जून को डिजिटल प्लेटफार्म पर करें योग
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने शुक्रवार को नवा रायपुर स्थित नागरिक आपूर्ति निगम (नान) के कार्यालय से रिफाइंड आयोडीन युक्त अमृत नमक भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा एपीएल राशनकार्डधारी सामान्य परिवारों को वितरण के लिए छत्तीसगढ़ की उचित मूल्य की दुकानों में अमृत नमक भेजा गया है।
ये भी पढ़ें…रेल यात्री कृपया ध्यान दें, 90 मिनट पहले पहुंचे स्टेशन
रिफाइंड आयोडीन युक्त अमृत नमक का वितरण शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से किया जाएगा। इस मौके पर खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, नान के एमडी निरंजन दास सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें…[typography_font:14pt;” >ये भी पढ़ें…राहुल गांधी से भी ज्यादा लोकप्रिय हैं छत्तीसगढ़ के सीएम

Home / Raipur / सामान्य परिवारों को भी अब सस्ती दर पर नमक देगी सरकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो