scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: फिर सामने आया आतंकी चेहरा, FATF-APG ने किया ब्लैक लिस्ट

दंगल: फिर सामने आया आतंकी चेहरा, FATF-APG ने किया ब्लैक लिस्ट

कश्मीर से 370 हटाए जाने के बाद बौखलाया पाकिस्तान अपनी बर्बादी का सामान जुटाता चला जा रहा है.  इस बौखलाहट में आखिरकार एक बार फिर उसका आतंकी चेहरा सामने आ गया है.  फ्रांस में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पूरी दुनिया में आतंक को एक्सपोर्ट करने वाले पाकिस्तान को उसका नाम लिए बगैर लताड़ा.  वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति ने भी कश्मीर को द्विपक्षीय मामला बताकर इमरान की हवा निकाल दी जो कश्मीर के स्वयंभू एमबेस्डर बनकर दुनिया को गुमराह करने निकले हैं.  लेकिन उनकी पोल पट्टी तो आज उस वक्त खुल गई जब आतंकी फंडिंग पर निगरानी रखने वाले FATF यानी फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया.

The Asia Pacific Group on Money Laundering has placed Pakistan on its enhanced monitoring list after performance of Islamabad was found unsatisfactory on three fourth of the FATF recommendations. In its Mutual Evaluation Report, the FATF style regional body observed that the effectiveness of Pakistan s Anti Money Laundering and Combating Financing of Terrorism regimes were of low level.

Advertisement
Advertisement