Budget 2019। इनकम टैक्स छूट की सीमा बढ़ा सकती है सरकार - narendra modi government may raise threshold in budget 2019 | Moneycontrol Hindi
Moneycontrol
Get App

Budget 2019। इनकम टैक्स छूट की सीमा बढ़ा सकती है सरकार

इस बात की संभावना है कि फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण टैक्स छूट सीमा में 50,000 रुपए बढ़ा सकती है

अपडेटेड Jun 20, 2019 पर 11:23 AM
Story continues below Advertisement

Budget 2019। इस साल बजट में मुमकिन है कि फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण इनकम टैक्स स्लैब को बढ़ा सकती हैं. ब्लूमबर्ग क्विंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि कंजम्पशन को बढ़ावा देने के लिए सरकार यह फैसला ले सकता है। इकोनॉमी की ग्रोथ घट गई है। कंजम्पशन बढ़ने के बाद इसमें तेजी आ सकती है।

क्या हो सकता है नया टैक्स स्लैब?

अभी तक इनकम टैक्स में 2.5 लाख रुपए तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं लगता है। इस बात की संभावना ज्यादा है कि निर्मला सीतारमण इस बजट में इसे बढ़ाकर 3 लाख रुपए कर सकती है। हालांकि अभी इस पर आखिरी फैसला नहीं हुआ है।

किसी भी तरह की टैक्स छूट से इकोनॉमी की ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा। इस साल के पहले तीन महीनों में इकोनॉमी की ग्रोथ 5.8 फीसदी रही। यह पिछले पांच साल का सबसे निचला स्तर है।

क्या होगा फायदा?

अगर सरकार टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 3 लाख रुपए कर देती है तो इससे देश के 5 करोड़ करदाताओं के पास कम से कम 2500 रुपए अतिरिक्त होंगे।

हालांकि ऐसा करने पर बजट डेफेसिट बढ़ेगा। मौजूदा फिस्कल ईयर में यह GDP का 3.4 फीसदी है। इसके साथ ही सरकार इनकम टैक्स की धारा 80c के तहत भी कर छूट निवेश की सीमा बढ़ा सकती है।  

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 20, 2019 11:23 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।