scriptVIDEO : नहीं लौटी चेन्नई गए मरीजों की आंखों की रोशनी, मंत्री बोले- दिलाएंगे गरीबी रेखा कार्ड और पेंशन | Health Minister said - Poverty line card and pension will be provided | Patrika News
इंदौर

VIDEO : नहीं लौटी चेन्नई गए मरीजों की आंखों की रोशनी, मंत्री बोले- दिलाएंगे गरीबी रेखा कार्ड और पेंशन

-स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट मरीजों से मिलने चोइथराम नेत्रालय पहुंचे-एक मरीज की निकालना पड़ सकती है आंख

इंदौरSep 03, 2019 / 11:40 am

रीना शर्मा

नहीं लौटी चेन्नई गए मरीजों की आंखों की रोशनी, अब मंत्री बोले- दिलाएंगे गरीबी रेखा कार्ड और पेंशन

नहीं लौटी चेन्नई गए मरीजों की आंखों की रोशनी, अब मंत्री बोले- दिलाएंगे गरीबी रेखा कार्ड और पेंशन

Indore News. इंदौर आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान १५ मरीजों की आंख की रोशनी जाने के मामले में चेन्नई भेजे गए पांच मरीजों में से किसी की भी आंखों की रोशनी नहीं लौट पाई है। इसलिए उन्हें आश्वासन देने के लिए मंगलवार को मरीज व उनके परिजनों से मिलने के लिए स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट पहुंचे। उन्होंने मरीजों को आश्वासन देते हुए शासन की ओर से मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा जल्द ही कलेक्टर धार से चर्चा कर सभी मरीजों को गरीबी रेखा का कार्ड और पेंशन तथा आवासीय पट्टे देने के निर्देश देंगे।
नहीं लौटी चेन्नई गए मरीजों की आंखों की रोशनी, अब मंत्री बोले- दिलाएंगे गरीबी रेखा कार्ड और पेंशन
पांच मरीजों को भेजा गया था शंकर नेत्रालय

मनोहर, मोहन, हरपालदास और मिश्रीलाल को रविवार शाम फ्लाइट से इंदौर लाया गया था। सभी को आगे के इलाज के लिए चोइथराम नेत्रालय में रखा गया था। 18 अगस्त को तीन और अगले दो दिन में दो मरीजों को चेन्नई के शंकर नेत्रालय इलाज के लिए भेजा गया था। एक मरीज की गत दिनों छुट्टी हो गई थी। चेन्नई में मोहन की आंख निकालना पड़ी थी। चोइथराम नेत्रालय में मरीजों की जांच के बाद प्रवक्त डॉ. टीना दम्मानी ने बताया मिश्रीलाल और मनोहर का कॉर्निया ट्रांसप्लांट करने के साथ विट्रेक्टॉमी की गई है। दोनों मरीजों की आंखों की रोशनी कितनी लौटी है इसका पता 6 से 8 सप्ताह के बाद चल सकेगा।
निकालना पड़ सकती है आंख

रविवार को लौटे एक मरीज की आंखों का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। डॉक्टरों के मुताबिक संक्रमण का इलाज किया जा रहा है, संक्रमण खत्म नहीं होने पर आंख निकालना पड़ सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो