scriptहनीट्रैप में बड़ी खबर : जेल जाते-जाते बोली आरती- हम पर है कांग्रेस का दबाव, देखें VIDEO | honeytrap: aarti says pressure of congress on us | Patrika News
इंदौर

हनीट्रैप में बड़ी खबर : जेल जाते-जाते बोली आरती- हम पर है कांग्रेस का दबाव, देखें VIDEO

पांच आरोपियों को कोर्ट ने 14 अक्टूबर तक जेल भेज दिया है

इंदौरOct 01, 2019 / 03:48 pm

हुसैन अली

हनीट्रैप में बड़ी खबर : जेल जाते-जाते बोली आरती- हम पर है कांग्रेस का दबाव, देखें VIDEO

हनीट्रैप में बड़ी खबर : जेल जाते-जाते बोली आरती- हम पर है कांग्रेस का दबाव, देखें VIDEO

इंदौर. बहुचर्चित हनीट्रैप मामले की पांच आरोपियों को कोर्ट ने 14 अक्टूबर तक जेल भेज दिया है। रिमांड खत्म होने के बाद मंगलवार को पुलिस ने उनका मेडिकल करवाने के बाद प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मनीष भट्ट की कोर्ट में पेश किया गया। इनमें से तीन आरोपियों को सोमवार को ही पेश करना था, लेकिन समय की कमी के चलते उन्हें सोमवार को भोपाल की कोर्ट में पेश कर दिया गया था। जेल ले जाते समय मीडिया के भाजपा या कांग्रेस के दबाव के सवालों पर आरती ने कहा कि हम पर कांग्रेस का दबाव है। इसके बाद उसे जेल के अंदर ले गए।
must read : खूबसूरत दिखने के लिए दो युवतियों ने कराई सर्जरी, SIT के हाथ लगे कई आपत्तिजनक वीडियोज

कोर्ट में थे सुरक्षा के इंतजाम

मंगलवार को पांच को कोर्ट में पेश किया गया तब सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए थे। महिला और पलासिया थाने की पुलिस के अलावा एमजी रोड थाना पुलिस का स्टाफ भी सुरक्षा में मुस्तैद थे। सोमवार को नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी के साथ कोर्ट परिसर में हुई जमकर मारपीट की घटना के सुरक्षा बढ़ाई गई थी। आरोपियों को जिन गाडिय़ों में लाया गया था वह भी कोर्ट रूम के बाहर लगाई गई थी।
श्वेता के जरिए आरती तक पहुंची मोनिका

पुलिस जांच में अब यह बात सामने आई कि श्वेता ने अपने कर्मचारी अभिषेक को मोनिका के पीछे लगाया। सोशल मीडिया के जरिए अभिषेक ने श्वेता से मिलवाया। श्वेता ही गांव से उसे भोपाल लाई और कॉलेज में एडमिशन कराया। श्वेता ने ही आरती के घर पर मोनिका को यह कहकर भेजा था कि वह अकेली रहती है, उसके घर में किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। हालांकि एसएसपी का कहना है कि मोनिका को ब्लैकमेलिंग की पूरी तरह जानकारी नहीं थी जिसके कारण उसे सरकारी गवाह बनाकर कोर्ट में आवेदन किया जाएगा और उसका नाम केस से निकालन का आग्रह करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो