scriptपहाडगढ़़ के जंगल में डकैत गिरोह की दस्तक, हाथियार लेकर जंगल में पहुंचे सैकड़ों लोग | Dacoit gang knocks in the forest of Pahargarh | Patrika News
मोरेना

पहाडगढ़़ के जंगल में डकैत गिरोह की दस्तक, हाथियार लेकर जंगल में पहुंचे सैकड़ों लोग

विजयपुर के लोगों को मिले मुरैना के जंगल में छिपे होने के सुराग, श्योपुर पुलिस व विजयपुर के ग्रामीण पहाडगढ़़ के जंगल में कर रहे सर्चिंग

मोरेनाOct 02, 2019 / 05:56 pm

monu sahu

Dacoit gang knocks in the forest of Pahargarh

पहाडगढ़़ के जंगल में डकैत गिरोह की दस्तक, हाथियार लेकर जंगल में पहुंचे सैकड़ों लोग

मुरैना। श्योपुर जिले के विजयपुर तहसील के सेवा पुरा से तीन चारवाहों का अपहरण व 18 भैंस हांककर ले जाने वाले डकैत गिरोह ने पहाडगढ़़ के जंगल में छिपे होने की खबर है। चारवाहे तो पुलिस व ग्रामीणों ने घेराबंदी कर उसी रात मुक्त करा लिए लेकिन भैंस अभी उनके कब्जे में ही हैं। श्योपुर पुलिस व विजयपुर क्षेत्र के ग्रामीण घटना के बाद से ही पहाडगढ़़ के जंगल में सर्चिंग कर रहे हैं। उनको इस क्षेत्र में डकैतों के होने के पुख्ता सुराग मिले हैं। इसलिए हथियारों से लैस 80-90 लोग विजयपुर क्षेत्र के दो दिन से पहाडगढ़़ के जंगल में पड़ाव डाले हुए हैं।
यह भी पढ़ें

तेजी से दौड़ रही थी ट्रेन तभी बीच में आ गया ट्रॉला और जोर से हुआ धमका, लोगों में मची चीखपुकार



विदित हो अज्ञात डकैत गिरोह ने सोमवार की रात सेवा पुरा मौजा अर्रोद थाना अगरा विजयपुर जिला श्योपुर से तीन लोगों को सोते हुए चपेट लिया और उनका अपहरण कर वहां से करीब 18 भैंस खोलकर ले आए। ग्रामीणों को पता चला तो पुलिस को सूचना की और डकैतों की घेराबंदी की। दबाव के चलते अपहृतों को छोड़ गए लेकिन भैंसों को साथ ले गए। उसी रात से सेवा का पुरा के करीब 80-90 लोग हथियारों से लैस होकर भैसों के खोज लेते हुए पहाडगढ़़ के जंगल तक आ गए हैं।
यह भी पढ़ें

20 साल से रामलीला में यह किरदार निभा रहे ‘शरीफ खान’, कुछ ऐसी है इनकी कहानी



Dacoit gang knocks in the forest of Pahargarh
इन गांवों में की जा रही है सर्चिंग
पहाडगढ़़ थाना क्षेत्र के काला खेत, जडेरू, मरा, रकैरा, ईश्वरा, पाल, झिनिया, तिंदोखर हनुमान मंदिर, हीरामन मंदिर के आसपास जंगल में सर्चिंग की जा रही है। इसमें अर्रोद क्षेत्र के कुशवाह समाज के लोगों के साथ श्योपुर पुलिस भी है। राकेश कुशवाह ने बताया कि सर्चिंग में छह- छह आदमी की टोली बनाई गई हैं।
यह भी पढ़ें
गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने बनाया गांधी विचार मंच, जानें इनकी कहानी


प्रत्येक टोली के पास दो बाइक, दो बंदूक हैं और अन्य हथियार भी हैं। उनका कहना हैं कि अगर डकैत मिले तो दो-दो हाथ करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। पहाडगढ़़ थाना प्रभारी अमर ङ्क्षसह गुर्जर ने बताया कि अगरा विजयपुर क्षेत्र से भैंस हांकने वाले बदमाशों को लेकर जंगल में सर्चिंग कर रहे हैं। जंगल काफी एरिया में फैला हुआ है। अभी तक कहीं कोई सुराग नहीं मिला है।

Hindi News/ Morena / पहाडगढ़़ के जंगल में डकैत गिरोह की दस्तक, हाथियार लेकर जंगल में पहुंचे सैकड़ों लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो