scriptमंत्री के सामने न नज़र आए कहीं अतिक्रमण ! सड़कों पर दौड़ा निगम का दस्ता, यातायात में बाधित अतिक्रमण हटाया | udh minister shanti dhariwalin and cm Ashok Gehlot kota today | Patrika News
कोटा

मंत्री के सामने न नज़र आए कहीं अतिक्रमण ! सड़कों पर दौड़ा निगम का दस्ता, यातायात में बाधित अतिक्रमण हटाया

सीएम गहलोत और यूडीएच मंत्री धारीवाल आज कोटा में ,सड़क से फुटपाथ तक हटाए अतिक्रमण

कोटाFeb 28, 2020 / 01:26 pm

Suraksha Rajora

मंत्री के सामने न नज़र आये कहीं अतिक्रमण ! सड़कों पर दौड़ा निगम का दस्ता, यातायात में बाधित अतिक्रमण हटाया

मंत्री के सामने न नज़र आये कहीं अतिक्रमण ! सड़कों पर दौड़ा निगम का दस्ता, यातायात में बाधित अतिक्रमण हटाया

कोटा . मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार दोपहर कोटा पहुंचेंगे। वे दोपहर तीन बजे हेलिकॉप्टर से जयपुर से कोटा के लिए रवाना होगें। चार बजे कोटा पहुंचकर मेज नदी बस हादसे का शिकार हुए परिवारों से मिलेगें और श्रद्धांजली सभा में भाग लेगें। इस दौरान स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल भी साथ रहेंगे। सीएम पांच बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेगें।
गौरतलब है कि बुधवार को लाखेरी के पापडी गांव के पास मेज नदी की पुलिया से बस नदी में गिर गई थी। हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई थी। सभी मृतक कोटा के रहने वाले थे। मुख्यमंत्री और यूडीएच मंत्री धारीवाल मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं । इसके लिए एरोड्रम, घोड़े वाले बाबा चौराहा, cad चौराहे समेत दादाबाड़ी चौराहे तक पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है । साथ ही यातायात पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं । एयरपोर्ट ओर पर भी सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है यहां निर्धारित अनुमति से चुनिंदा लोग ही मुख्यमंत्री से मिल सकेंगे।
उधर नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता भी सड़को पर दौड़ता नजर आया एरोड्रम सर्किल से सीएडी तक सडक पर यातायात में बाधित अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया फुटपाथ पर रोजगार करने वालो को आनन फानन में हत्या इस बीच कई झुग्गी झोपड़ियो की भी ध्वस्त किया। आप को बता दे की शांति धारीवाल कोटा में अतिक्रमण को लेकर पूर्व में ही सख्ती दिखाते हुए निगम अधिकारियो को निर्देश दे चुके ताकि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सके ।

Home / Kota / मंत्री के सामने न नज़र आए कहीं अतिक्रमण ! सड़कों पर दौड़ा निगम का दस्ता, यातायात में बाधित अतिक्रमण हटाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो